सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज में POSH एक्ट पर जागरूकता प्रशिक्षण का सफल आयोजन

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज में POSH एक्ट पर जागरूकता प्रशिक्षण का सफल आयोजन
सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की तीनों इकाइयों—सुपीरियर पॉलीमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसपीआइपीएल), सुपीरियर ड्रिंक्स प्रा. लि. (एसडीपीएल), और नर्मदा ड्रिंक्स प्रा. लि. (एनडीपीएल)—में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 (POSH एक्ट) के तहत एक वर्चुअल जागरूकता प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में, प्लांट निदेशकों के सहयोग और प्लांट एचआर हेड मनीष मिश्रा व हेड ऑफिस एचआर टीम के समन्वय से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण का संचालन मनीष मिश्रा, सहायक मैनेजर एचआर मनी गुप्ता, और साक्षी वैश्य ने किया, जबकि बॉम्बे उच्च न्यायालय की अधिवक्ता किरण मिश्रा ने बाहरी विशेषज्ञ के रूप में कानूनी अनुपालन, नैतिक व्यवहार, और सुरक्षित कार्य वातावरण पर मार्गदर्शन प्रदान किया। इस सत्र का उद्देश्य कर्मचारियों को POSH एक्ट के प्रति जागरूक करना और सम्मानजनक कार्य संस्कृति को बढ़ावा देना था।
ग्रुप के सीएचआरओ डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने आयोजन की सफलता पर सभी प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन की कर्मचारी कल्याण और वैधानिक जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया।