समस्यामंदसौरमध्यप्रदेश

सीतामऊ मार्ग की बदहाल स्थिति पर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम सौंपा गया ज्ञापन

मंदसौर। मंदसौर जिले को सीतामऊ से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों अपनी जर्जर हालत, गड्ढों और लगातार हो रही दुर्घटनाओं के चलते जनाक्रोश का केंद्र बन चुका है। शुक्रवार को डिगांवमाली गांव में स्थानीय ग्रामीणों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन का संचालन ग्राम पंचायत चांगली के उप सरपंच देवेंद्र राव ने किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं बेबाकी से सामने रखते हुए कहा, “ग्रामीणों का सब्र अब जवाब दे चुका है। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो हम व्यापक जनआंदोलन के लिए विवश होंगे।”
ग्रामीणों की मुख्य माँगें:-
सड़क के दोनों ओर पर्याप्त मात्रा में मोरम डाली जाए,आवश्यक दिशा-सूचक और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, लापरवाह टोल कंपनी पर कानूनी कार्रवाई हो ,दुर्घटना पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए ,संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए ,ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि यह मार्ग वर्ष 2011 में एमपीआरडीसी के अनुबंध के तहत DBL प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया गया था, लेकिन समय के साथ हुए नुकसान की मरम्मत नहीं की गई। विशेष रूप से बारिश में सड़क कीचड़ और गड्ढों से भर जाती है, जिससे यह अत्यधिक खतरनाक हो जाती है।
टोल वसूली, लेकिन सुविधाओं का अभाव:-
ग्रामीणों का आरोप है कि टोल टैक्स तो नियमित रूप से वसूला जा रहा है, लेकिन सड़क मरम्मत, संकेत बोर्ड और सुरक्षा उपाय पूरी तरह से नदारद हैं। इससे दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है।
प्रशासन का आश्वासन:-
प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुँचे तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत ने ग्रामीणों की शिकायतें गंभीरता से सुनीं। उन्होंने टोल कंपनी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आश्वासन दिया कि 7 दिनों के भीतर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों की चेतावनी:
देवेंद्र राव,गोपाल कुमावत, योगेंद्र राव सहित अन्य प्रतिनिधियों ने प्रशासन को चेताया कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
प्रदर्शन के प्रमुख चेहरे और भागीदारी:-
इस विरोध प्रदर्शन में योगेंद्र राव गोपाल कुमावत टांक सहित कई ग्राम प्रतिनिधियों और युवा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही। ज्ञापन का वाचन गोपाल कुमावत टांक ने किया जो प्रदर्शन के प्रमुख भी रहे।
प्रमुख रूप से उपस्थित ग्रामीण: योगेंद्र राव, गोपाल कुमावत टांक, देवेंद्र राव (उप सरपंच, चांगली), सुनील सोनी, दीपक सोनी, दशरथ गुर्जर, शुभम् माली, संदीप सोनी, सोनू बैरागी, सत्यनारायण राठौर, बबलू मालवीय, हरीश टेलर, अंकित माली, घनश्याम चंद्रवंशी, महेश प्रजापत, पीयूष पालीवाल, मनीष आँजना, प्रकाश आँजना, अजय आँजना, सत्तू वासिटा, अशोक मोड़, गोपाल राव, बालमुकंद चोहान, विशाल माली, पंकज मालवीय, राकेश राठौड़, लक्ष गौड़, कुलदीप परमार, विजय कचौरिया, जीवनसिंह आंजना सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}