हनुमत नगर वार्ड में विकास कार्यों में सुस्ती को लेकर सभासद ने लगाए गंभीर आरोप

हनुमत नगर वार्ड में विकास कार्यों में सुस्ती को लेकर सभासद ने लगाए गंभीर आरोप
गोरखपुर नगर पंचायत पीपीगंज के हनुमत नगर वार्ड नंबर 2 के सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले ने नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा और अधिशासी अधिकारी अंजनैय मिश्रा पर विकास कार्यों में लापरवाही का आरोप लगाया है। सभासद ने कहा कि वार्ड में विकास कार्यों की गति धीमी होने से गड्ढों और जलजमाव की समस्या बढ़ गई है, जिससे जनता को भारी परेशानी हो रही है।उन्होंने बताया कि नंदू कनौजिया के मकान से गिरजेश के कटरे तक सड़क टूट चुकी है, जिससे पैदल चलना मुश्किल हो गया है और मोटरसाइकिल सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। कई लोगों के हाथ टूट चुके हैं। इसके अलावा, पावर हाउस के पीछे राजेश गुप्ता के मकान से स्वर्गीय विजय प्रकाश विश्वकर्मा के मकान तक जलजमाव और गड्ढों की समस्या है, जहां नाली का निर्माण नहीं हुआ है। बंधूपुर गांव की सड़कें और नालियां भी जर्जर हैं, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। नंदू कनौजिया के मकान से फोरलेन तक दोनों तरफ नाली की आवश्यकता है।
सभासद ने आरोप लगाया कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है और वार्ड में केवल 10% निर्माण कार्य हुआ है, जबकि 90% कार्य बाकी हैं। उन्होंने कहा कि पूरे वार्ड का प्रस्ताव देने के बावजूद निर्माण कार्य रुका हुआ है। उन्होंने बताया कि परिसीमन में 70% आबादी ग्राम सभा की थी, जिसके कारण यह क्षेत्र पिछड़ा है और विकास योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना जरूरी है। वही सभासद ने चेतावनी दी कि यदि जल्दी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर जनता की समस्याओं को उठाएंगे।