किसानों की शिकायत पर तहसील प्रशासन की कार्यवाही,

////////////////////////////////////////
बिना लाइसेंस खाद बेच रहे दुकानदारों पर छापा, घटिया खाद जप्त
गुढ़। गुढ़ तहसील क्षेत्र के गुढ़ नगर, दुआरी और गौरा में किसानों की शिकायत पर बिना लाइसेंस के घटिया और नकली खाद बेच रहे अवैध विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई गुढ़ तहसीलदार अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में की गई, जिसमें नायब तहसीलदार सुश्री महिमा पाठक, प्रभारी राजस्व निरीक्षक, पटवारी संदीप कुमार शुक्ला, पटवारी अंगद प्रसाद अहिरवार, आशीष पाण्डेय, आयुषी धारीवाल, अनुपमा रावत और संदीप शर्मा शामिल रहे।गुढ़ नगर परिषद वार्ड क्रमांक 4 स्थित सीताराम किराना स्टोर में नितेश गुप्ता के द्वारा द्वारा बिना लाइसेंस के घटिया खाद विक्रय करते पाए जाने पर मौके पर खाद जप्त कर पंचनामा तैयार किया गया। ज्ञात हो कि उक्त दुकानदार पर पिछले वर्ष भी नकली खाद बेचने की शिकायतें सामने आई थीं।
इसी प्रकार दुआरी स्थित राम संजीवन गुप्ता और गौरा क्षेत्र में भी छापेमारी कर खाद को जप्त किया गया। तहसील प्शासन की इस कार्रवाई के दौरान यह भी उजागर हुआ कि कुछ दुकानदारों द्वारा सरकारी खाद को अवैध रूप से बेचने का कार्य किया जा रहा था, जिस पर संबंधित समिति प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है।
तहसीलदार अरुण कुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र में बिना लाइसेंस व घटिया खाद बेचने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे दुकानदारों पर कठोर कार्यवाही करते हुए दुकानें सील की जाएंगी।