रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
संकुल केंद्र स्कूल शेरपुर मे सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया

ढोढर। संकुल केंद्र एकीकृत शा. उ. मा. वि. शेरपुर अन्तर्गत पदस्थ शिक्षक / शिक्षिकाओं के सेवानिवृत होने पर संकुल केंद्र पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया । देवीलाल पाटीदार सहायक शिक्षक प्रा.वि. गुड़रखेड़ा , श्रीमति दुर्गा बैरागी सहायक शिक्षिका प्रा.वि. भूरीघाटी, श्री मति प्रेमलता ग्वाले प्राथमिक शिक्षिका प्रा. वि. मऊडीखेड़ा के सेवानिवृत होने पर पुष्पहारो, शाल श्रीफल तथा साफ़ा बांधकर सम्मानित किया गया । संकुल प्राचार्य लक्ष्मण सिंह मईडा ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के सेवाकाल की सराहना करते हुए उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की ! संकुल केंद्र से स्थानांतरित शिक्षिका दर्शिनी देवड़ा तथा पुष्पा यादव एवं शिवनारायण पाटीदार का भी संकुल केंद्र की और से शाल श्रीफल तथा पुष्पहारों से स्वागत सम्मान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन राहुल मोरी ने किया तथा आभार दुर्गा चौधरी ने व्यक्त किया ।
इस अवसर पर नरेंद्र सिंह राठौर, शांतिलाल डामोर, अनीताकुमावत, सुभाष चंद्र व्यास, विजेंद्रसिंह राणावत, रेखा वोरा, पुष्कर पाटीदार, माधुलाल परमार, तरुणबाला ग्वाले, शीतल राठौर, प्रियंका जैन, प्रतीक शर्मा सहित विद्यालयीन स्टाफ़ तथा वरिष्ठ ग्रामीणजन उपस्थित थे ।