समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 जुलाई 2025 गुरुवार

/////////////////////////////////
उच्च कौशल वाले युवाओं के लिए रोजगार योजनाएँ को लेकर सांसद गुप्ता ने लोकसभा मंे किया प्रश्न
मंदसौर/नीमच – भारत देश युवाओं का देश है और देश का भविष्य उज्जवल होगा तब जब युवाओं को रोजगार का अधिक से अधिक लाभ मिले। कुछ समय से देखने में आया है कि देश में अत्यधिक रोजगार योग्य कौशल वाले युवाओं की संख्या बढ़ रही है। इसको राज्यवार देखा जाए तो कई गुना है। उक्त बात सांसद गुप्ता ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कही। सांसद गुप्ता ने कहा कि पिछले तीन वर्षो में सरकार द्वारा कौशल क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए क्या योजनाएं शुरू की गई और सरकार ने देश में 21-30 आयु समूह के उच्च रोजगारयोग्य कौशल वाले युवाओं की पहचान करने के लिए कोई अभियान शुरू किया है। देश की युवा आबादी के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों को सुगम बनाने हेतु सरकार की अन्य योजनाओं और पहलों पर क्या विचार किया है। प्रश्न के जवाब में श्रम और रोजगार राज्य मंत्री सुश्री शोभा कारान्दलाजे ने बताया कि भारत सरकार के कौशल भारत मिशन (एसआईएम) के तहत, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) कौशल विकास केंद्रों के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई), जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस), राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना (एनएपीएस) और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के माध्यम से शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (सीटीएस) आदि के तहत कौशल, पुनः कौशल और कौशल संवर्धन प्रशिक्षण प्रदान करता है। इस योजना का उद्देश्य भारत के युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना और उन्हें उद्द्योग-संबंधित कौशल से सुसज्जित करना है। पीएमकेवीवाई के आरंभ से लेकर 30 जून, 2025 तक, 16407263 प्रशिक्षित किया गया है।
उन्होने बताया कि रोजगार सृजन के साथ-साथ युवाओं की नियोजनीयता में सुधार करना सरकार की प्राथमिकता है। तदनुसार, सरकार विभिन्न रोजगार सृजन योजनाओं/कार्यक्रमों को लागू कर रही है। इनमें अन्य बातों के साथ-साथ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एमजीएनआरईजीएस), दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम), दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई), ग्रामीण स्वरोजगार और प्रशिक्षण संस्थान (आरएसईटीआई), दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम), पीएम पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि), प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विनिर्माण क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए सभी क्षेत्रों में रोजगार सृजन, रोजगार क्षमता और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए रोजगार संबद्ध प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना को मंजूरी दी है।
———-
सीएम हेल्पलाईन में दर्ज प्रत्येक शिकायत का शीघ्र प्रभावी एवं संतोषजनक निराकरण करें-डॉ.मोहन यादव
समाधान ऑनलाईन में मुख्यमंत्री ने आवेदकों की लंबित समस्याओं के निराकरण की समीक्षा की
नीमच 30 जुलाई 2025, सीएम हेल्पलाईन में दर्ज प्रत्येक शिकायत का शीघ्र प्रभावी एवं संतोषजनक निराकरण प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुधवार को वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में नागरिकों की लंबित समस्याओं के निराकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए। उन्होने विभिन्न जिलों के आवेदकों से वी.सी. के माध्यम से चर्चा कर, उनकी समस्याएं सुनी और उनका त्वरित निराकरण करवाया।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने सभी अधिकारियों और जिलो के निर्देश दिए, कि वे अतिवृष्टि एवं आपदा पीडि़तों को तत्काल मदद उपलब्ध करवाए। मुख्यमंत्री ने कहा, कि विभिन्न वर्गो के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान चालू शैक्षणिक सत्र में ही सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने अभियान चलाकर गुमशुदा, लापता बेटियों को ढुंढने के निर्देश देते हुए कहा, कि इस कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी। बेटियों के लापता के प्रकरणों में दोषियों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही की जाए।
कलेक्टोरेट नीमच में एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, वनमण्डलाधिकारी श्री एस.के.अटोदे, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसौदिया भी उपस्थित थे।
===============
तीन सर्पदंश पीडित परिवारों को 12 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 30 जुलाई 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद सुश्री प्रीती संघवी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग (4)6 के तहत तीन पीडित परिवारों को 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। एसडीएम जावद द्वारा ग्राम जोधाकुण्डला निवासी संपत्तिबाई पति रामचंद्र बलाई की 23 जून 2025 को सांप के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के वारिस पति रामचंद्र पिता रूपलाल बलाई को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता एवं ग्राम जेतपुरा निवासी मृतक रमेश पिता गीतालाल भील की 27 जुन 2025 को जहरीले जानवर के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के वारिस माता हुडीबाई पिता किशनलाल भील को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता इसी तरह ग्राम मुकेरा निवासी मृतका बगदीबाई पति कालुराम गुर्जर की एक जुलाई 2025 को जहरीले जानवर के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के वारिस पति कालुराम पिता हजारी गुर्जर को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तहसीलदार रतनगढ़ एवं सिगोली द्वारा तीनों पीडित परिवारों का आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए एसडीएम जावद को प्रस्तुत किया गया था।
============
पशुहानि पर 75 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 30 जुलाई 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद सुश्री प्रीती संघवी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग (4)6 के तहत नीमकाखेड़ा के आवेदक सुरजमल पिता पृथ्वीराज धाकड की दो भैसों की मृत्यु पानी में बहने से मृत्यु हो जाने पर पीडित को 37500/- के मान से दो भैंसो की 75000/- रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तहसीलदार रतनगढ़ द्वारा एसडीएम जावद को प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत किया गया था।
=================
पशु चिकित्सा दल ने किया जीरन की गौशाला का निरीक्षण
नीमच 30 जुलाई 2025, उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार एवं पशु चिकित्सकों के दल डॉ.ए.आर.धाकड़, डॉ.संदीप शर्मा एवं पशु चिकित्सा सहायक क्षेत्राधिकारी श्री संदीप जैन ने बुधवार को श्री महावीर गौशाला जीरन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया, कि गौशाला परिसर में लगातार वर्षा के कारण कीचड़ हो रहा है। इस पर दल ने गौशाला संचालक को हार्ड मुरम डलवाने के निर्देश दिए है। साथ ही शेड की नियमित सफाई, गोवंश के चारा खाने की होदियों की प्रति तीसरे दिन साफ- सफाई तथा पेयजल होदियों की पाक्षिक रूप से सफाई करने के भी निर्देश दिए गये।
उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया, कि वर्तमान में गौशाला में उपलब्ध पशुधन के मान से छाया की व्यवस्था एवं चारे की व्यवस्था गौशाला में पर्याप्त है। गौशाला द्वारा 250 पशु आहार के बेग दुग्ध संघ से खरीदे गये है। संचालक को निर्देश दिये, कि गंभीर बीमार व दुर्घटनाग्रस्त गौवंश के समुचित उपचार के लिए सघन चिकित्सा ईकाई स्थापित कर उसमें पशुओं को रखकर समुचित उपचार करवाएं।
प्रबंधक को निर्देश दिए गये,कि मृत गौवंश का निर्धारित रीति (समाधी) के माध्यम से निस्तारण करें। वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए गौवंश को समुचित सुरक्षा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए। वर्तमान में गौशाला में लगभग 800 गौवंश का संरक्षण किया जा रहा हैं। यह जानकारी उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने दी है।
================
म.प्र.घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु समुदाय विकास अभिकरण के अध्यक्ष श्री बंजारा आज नीमच आएंगे
नीमच 30 जुलाई 2025, म.प्र.विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु समुदाय विकास अभिकरण के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री बाबुलाल बंजारा आज 31 जुलाई 2025 को प्रात:9 बजे मंदसौर से प्रस्थान कर नीमच आएंगे और नीमच में विमुक्त घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु समुदायों पर चर्चा के लिए कलेक्टर कार्यालय नीमच में बैठक में शामिल होने के बाद शाम 5 बजे नीमच से मेलखेड़ा मंदसौर के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे।
=============
आयुष शिविर जनकपुर में 78 रोगियों ने लिया लाभ
नीमच 30 जुलाई 2025, आयुष विभाग के शासकीय आयुर्वेद औषधालय जनकपुर द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ. आशीष बोरना के निर्देशन में बुधवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर शासकीय माध्यमिक विद्यालय जनकपुर में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग ,उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिश्याय, रक्त अल्पता, उच्च रक्तचाप,अर्श गैस अम्लपित, साइटीका, हदय प्रमेह,आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधियॉं वितरित की। शिविर में बीपी, की निशुल्क जांच कर, आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई। शिविर में कुल 78 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया।
शिविर में डॉ.नाथू सिंह मौर्य,डॉ.धीरज डावर, डॉ. नरसिंह चौहान,श्री भगवान दास बैरागी, श्री हरिशदास बैरागी,श्री हेमंत व्यास, श्री विनीत सोनी, श्रीमति सुधा भदौरिया श्री सोनू ने अपनी सेवाएं दी गई ।
================
नीमच शहर की स्लम बस्तियों में आश्रय निधि से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने किया नीमच शहर की विभिन्न स्लम बस्तियों का निरीक्षण
स्लम बस्तियों में नाली, सड़क एवं बिजली की सुविधाओं का लिया जायजा
नीमच 30 जुलाई 2025, स्लम एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत नीमच शहर की एकता कालोनी, अम्बेडकर कालोनी, यादव मण्डी, रावण रूण्डी एवं गाडोलिया बस्ती, ग्वालटोली व अन्य स्लम बस्तियों में आश्रय निधि से सड़क, बिजली, नाली आदि मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए स्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को नीमच शहर की एकता कॉलोनी, अम्बेडकर कालोनी, यादव मण्डी, नीमच सिटी, रावण रूण्डी एवं गाडोलिया बस्ती, बरूखेड़ा रोड़ स्थित स्लम बस्तियों का निरीक्षण के दौरान नीमच न.पा. सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया को दिए। इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री चंद्रसिह धार्वे, सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया, तहसीलदार नीमच श्री संतोष कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने अम्बेडकर कालोनी स्थित आंगनवाड़ी एवं प्राथमिक विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर, स्कूल परिसर की प्रीकास्ट बाउण्ड्रीवाल बनाकर, मैदान का समतलीकरण कर खेल मैदान तैयार करवाने के निर्देश न.पा.सीएमओं को दिए। कलेक्टर ने वाल्मिकी बस्ती, एकता कालोनी, जयसिंगपुरा रोड़ स्थित पांच गलियों में नाली, सड़क निर्माण के प्रस्ताव भी बनाने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने ग्वालटोली, गाडोलिया बस्ती, रावणरूण्डी नई आबादी, यादव मण्डी का निरीक्षण कर इन बस्तियों में उपलब्ध सड़क, बिजली, नाली निर्माण आदि मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और शेष गलियों को सी.सी., नाली निर्माण के स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
आंगनवाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक शाला का निरीक्षण
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने ग्वालटोली, गाडोलिया बस्ती के निरीक्षण दौरान वहॉं संचालित आंगनवाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों की उपस्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी भवन में संचालित प्राथमिक विद्यालय के पास बने सामुदायिक भवन में शिफ्ट करवाने के निर्देश दिए।
================
जिले में अब तक औसत 699.6 मि.मी. वर्षा दर्ज
नीमच 30 जुलाई 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 699.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 454.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
अधीक्षक भू अभिलेख नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 626.5 मि.मी., जावद में 723 मि.मी., सिंगोली में 933.1 मि.मी. एवं मनासा में 516 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 374 मि.मी.जावद में 520 मि.मी.एवं मनासा में 470 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
जिले में 30 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 2.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में मनासा में 2 मि.मी एवं सिंगोली में 7.2 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई हैं। नीमच एवं जावद में कोई वर्षा दर्ज नहीं हुई है।
=============
जनपद पंचायत की साधारण सभा की बैठक 7 अगस्त को
नीमच 30 जुलाई 2025, जनपद पंचायत नीमच की साधारण सभा की बैठक 7 अगस्त 2025 को दोपहर 12.30 बे जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा मदनलाल धनगर की अध्यक्षता में जनपद सभा भवन नीमच पर किया जा रहा हैं।
==================