गणित विभाग के 02 विद्यार्थियों के शोध पत्र अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित

गणित विभाग के 02 विद्यार्थियों के शोध पत्र अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित
मन्दसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य प्रो. जे.एस. दुबे ने बताया कि गणित विभाग के बी.एस-सी. चतुर्थ वर्ष आनर्स के 02 विद्यार्थियों ने अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्र का प्रकाशन कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।
गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डा. टी.के. झाला के मार्गदर्शन एवं डा. यशवन्त कुमार पंवार के निर्देशन में पायल सिसोदिया एवं राघव सम्बयाल ने अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्र का प्रकाशन किया है। इस उपलब्धि पर गणित विभाग में प्राचार्य प्रो. जे.एस. दुबे एवं डा. टी.के. झाला द्वारा इन विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर डा. आर.के. गुजेटिया (नीमच), डा. जे.एल. आर्य एवं गणित विभाग का समस्त स्टाॅफ उपस्थित था। महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष माननीय श्री नरेश जी चंदवानी, प्राचार्य प्रो. जे.एस. दुबे, डा. टी.के. झाला सहित महाविद्यालय परिवार ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।