
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
मावता संरपच श्याम सिंह देवड़ा व पचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ
जडवासा। श्री होरी हनुमानजी की प्रतिमा को बैठाया सरपंच की कुर्सी पर साथ ही पंचायत भवन में गंगा जल ओर गोमूत्र से छिड़काव कर हनुमान चालीसा पाठ के बाद गुरुवार को नव निर्वाचित सरपंच और 20 पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ ।
जनपद अध्यक्ष पिपलौदा योगेन्द्र सिंह उपरवाड़ा ने शपथ दिलाई और सरपंच के कर्तव्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर सरपंच श्याम सिंह देवडा ने क्षेत्र के विकास के लिए सकारात्मक पहल करते हुए कहा कि
मावता के सर्वांगीण विकास के लिए पुरी ईमानदारी से काम करूंगा और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करुंगा।
शपथ ग्रहण के बाद नव निर्वाचित सरपंच श्याम सिंह देवड़ा को जन प्रतिनिधियो एवं ग्रामीणों ने शुभकामनाएं दी।जनपद प्रतिनिधि दिनेश कुमावत सचिव बिहारी लाल आंजना सहायक सचिव श्यामसुंदर धाकड़ पूर्व सरपंच भगवती लाल कुमावत पूर्व सरपंच कचरू लाल धनगर बालक दास बैरागी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।