सेवानिवृत्त लोकसेवकों के स्वत्वों का निराकरण एक सप्ताह में करें- जिला शिक्षा अधिकारी टेरेसा मिंज

सेवानिवृत्त लोकसेवकों के स्वत्वों का निराकरण एक सप्ताह में करें- जिला शिक्षा अधिकारी टेरेसा मिंज
मन्दसौर। जिला शिक्षा कार्यालय मंदसौर में जिला शिक्षाधिकारी मंदसौर टेरेसा मिंज मेडम की अध्यक्षता में जिला शिक्षा विभागीय पेंशनर फोरम की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें आनन्द डाबर सहायक संचालक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मंदसौर एवं शंकरलाल रांगोठा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सीतामऊ उपस्थित रहे।
जिसमें विभाग के सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण को लेकर भारत पेंशनर समाज, प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन एवं सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला शाखा मंदसौर द्वारा प्रस्तुत ज्ञापनों पर जिला अध्यक्ष पंडित गोपालकृष्ण शर्मा, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, महामंत्री सुनील व्यास, प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष सतीश नागर, उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चौहान, सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला अध्यक्ष अशोक कुमार रामावत, जिला सचिव चन्द्रकांत शर्मा एवं श्री कोमल वाणवार ने ज्ञापन प्रस्तुत कर चर्चा की। बैठक में योजना प्रभारी दिलीप मुजावदिया, स्थापना प्रभारी विनोद गुप्ता, लेखापाल राकेश पुरोहित, पेंशन शाखा प्रभारी संजय जोशी भी उपस्थित रहे। बैठक में पेंशनर फोरम की नियमित बैठक रखने, अर्जित अवकाश का सेवानिवृत्त के समय भुगतान, 30 जून 31 दिसम्बर के एक काल्पनिक वेतन वृद्धि का लाभ देने, चतुर्थ समयमान का लाभ पात्रतानुसार पेंशनरों को देने, लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण करने, कन्या उ.मा.वि. पिपलियामंडी के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने, भानपुरा विकासखण्ड के संकूलों के पेंशनरों के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने जैसे कई बिन्दूओं का ज्ञापन में उल्लेख कर चर्चा की गई।
जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी टेरेसा मिंज द्वारा इनका शीघ्र समयावधि में निराकरण का आश्वासन देकर सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सभी संकुल प्राचार्यों को भी कार्यवाही करने एवं पेंशनर संगठनों के ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए संगठनों के पत्रों का उत्तर देने के लिये निर्देेश दिये जाने की बात प्रतिनिधियों को दी गईं उक्त जानकारी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा द्वारा दी गई।