सम्मानमंदसौर जिलासीतामऊ
अरब सर के सेवानिवृत होने पर निकला स्वागत अभिनंदन जुलूस, स्वागत के लिए उमड़े ग्रामवासी , हुआ भव्य विदाई समारोह

अरब सर के सेवानिवृत होने पर निकला स्वागत अभिनंदन जुलूस, स्वागत के लिए उमड़े ग्रामवासी , हुआ भव्य विदाई समारोह

सीतामऊ। प्राथमिक विद्यालय सेमलिया रानी के शिक्षक श्री मुस्तकीम मोहम्मद अरब सर का आज 31 जुलाई को शिक्षक पद पर सेवाकाल के 43 वर्ष 07 माह कि सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर गांव सेमलिया रानी में ढोल ढमाके बेंड बाजे के साथ स्वागत अभिनंदन जुलूस निकाला गया। जहां पर जगह जगह अरब सर का स्वागत अभिनंदन किया गया। स्वागत में उमड़े ग्रामवासी को देख भावविभोर हुए शिक्षक श्री अरब सर ने सभी का धन्यवाद आभार जताया। स्वागत जुलूस प्राथमिक विद्यालय पहुंचा जहां पर गणमान्य जनों शिष्य छात्रों ने अपने शब्दो कि माला से शिक्षक श्री अरब सर का वंदन किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच प्रकाश मालवीय पूर्व सरपंच कारुलाल चावड़ा, लालुराम पाटीदार, शिक्षक विष्णु नारायण चौहान, दिलीप भेसोदिया, प्रधानाध्यापक भगतराम मालवीय, पूर्व सचिव राधेश्याम कुमावत, पंचायत सचिव रोजगार सहायक पंच गण तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।

इसके पश्चात ग्राम वासियों द्वारा बेंड बाजे के साथ अपने गुरुजी शिक्षक श्री अरब सर को सेवानिवृत्ति विदाई का कारवां सेमलिया रानी से प्रारंभ होकर सीतामऊ पहुंचा जहां पर सुवासरा रोड़ होते हुए बस स्टैंड होकर शिक्षक श्री अरब सर के घर पहुंच कर अपने गुरु का शिक्षा आशीर्वाद पर धन्यवाद व्यक्त करते हुए नमन किया।उल्लेखनीय है कि शिक्षक श्री मुस्तकीम मोहम्मद अरब ने 43 वर्ष 07 माह का सेवाकाल सीतामऊ विकास खंड के ग्राम मोतीपुरा और सेमलिया रानी में अपनी सेवाएं प्रदान की।आपके हंसमुख मिलनसारीता और अपने कार्य के प्रति दायित्व वान रहकर निभाने पर अधिकांश सेमलिया रानी में पूरी कि यहां पर लगभग तीन पीढ़ियों को शिक्षा प्रदान करने का अवसर मिला।



