
03 को नगरीय विकास मंत्री श्री विजयवर्गीय का ताल में आगमन, विकास कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण करेगे कार्यक्रम को लेकर तैयारियां प्रारंभ
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
मप्र नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का आगामी 3 अगस्त 2025 रविवार को ताल आगमन होगा। जिसमे वे नगर परिषद् ताल के 8 करोड़ के विकास कार्यो का भूमि पूजन व लोकार्पण करेगे। विदित हो कि नगर परिषद् ताल द्वारा अमृत 2 अंतर्गत पेयजल योजना जिसमें पेयजल टंकी, डिस्ट्रीब्यूशन लाइन, संप वेल आदि लागत 313 लाख, स्वच्छ भारत मिशन 2 अंतर्गत लिक्विड वेस्ट मेनेजमेंट STP निर्माण लागत 355 लाख का भूमि पूजन, एवं कायाकल्प 2 तथा मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड़ ,आरसीसी नाली निर्माण कार्य लागत 123.59 लाख के कार्यो का लोकार्पण किया जायगा।
कार्यक्रम में मंत्री विजयवर्गीय के साथ उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया, आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय भी उपस्थित रहेगें।
कार्यक्रम की तैयारीयों हेतु नपा अध्यक्ष मुकेश परमार, सभापति प्रतिनिधि गुड्डू खान, पार्षद प्रतिनिधि गोवर्धन पोरवाल, सीएमओ गौरव शर्मा द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। इस हेतु कृषि उपज मंडी में कार्यक्रम स्थल देखा गया तथा सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
इस अवसर पर कृषि उपज मंडी सचिव, उप यंत्री नरेश गोयल, शमशुद्दीन खान, जगदीप सिंह कुशवाह, दरोगा आदि उपस्थित रहे। नपा अध्यक्ष मुकेश परमार ने अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों को कार्यक्रम में शिरकत करने एवं सफल बनाने की अपील की।