टपकती हुई छत टूटी हुई फर्श पर बैठे बच्चो को देखकर तुरंत मामला संज्ञान में लेकर ग्राम पंचायत द्वारा नोटिस दिलाकर खाली करवाया स्कूल

मामला शासकीय एकीकृत प्राथमिक मध्यमिक स्कूल लसुडावन का

अफजलपुर। झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 छात्रों की मौत के बाद आज शासकीय एकीकृत प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय लसुडावन का निरीक्षण किया स्कूल में टूटी हुई फर्श व टपकती हुई जर्जर छत की अध्यापक श्री ईश्वरसिंह राव से चर्चा कर तुरंत समाधान व छात्र छात्रों को बारिश के समय टपकते हुए छत के नीचे न बिठाने की हिदायत दी। व बच्चों के साथ कोई घटना घटीत न हो
इस बात को संज्ञान में लेते हुए तुरंत टपकते छत का ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को अवगत करवाया गया ग्राम पंचायत द्वारा बताया गया कि हमने हमारी ओर से पूर्व में भी brc को अवगत करवाया था लेकिन हमारे पास कोई आदेश नही आया आदेश आते ही इस कार्य को तुरंत करवाया जाएगा अभी हम स्कूल अध्यापक को हमारे द्वारा नोटिस जारी कर स्कूल खाली करवा देंगे ताकि बच्चो के साथ कोई अनहोनी न हो।
