नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 29 जुलाई 2025 मंगलवार

//////////////////////////////////////////

संबंधित विभागों के समन्‍वय से सी.एस.आर. के प्रोजेक्‍ट का क्रियान्‍वयन करें-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में सी.एस.आर.के प्रस्‍तावित कार्यो की समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 28 जुलाई 2025, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) समिति की बैठक सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समस्त सीएसआर इकाईयों ने वर्ष 2025-26 में सीएसआर मद से प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी। इकाईयों द्वारा वर्ष 2025-26 में प्रस्तावित सीएसआर प्लान की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने विक्रम सीमेंट खोर द्वारा किए जा रहे अधोसंरचना विकास कार्य व महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सभी सीएसआर इकाईयों के प्रस्तावित सीएसआर प्लान की समीक्षा करते हुए कहा कि उपलब्ध सीएसआर बजट के बेहतर उपयोग हेतु संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्य संपादन करें ताकि कार्यों का दोहरीकरण ना हो और सीएसआर निधि का सार्थक उपयोग हो सके।

बैठक में शासकीय विभागों द्वारा प्रस्तुत सीएसआर प्रोजेक्ट्स की भी समीक्षा की गई। परियोजना संचालक आत्मा द्वारा धनिया सीड प्रोजेक्ट, मल्टीकट ज्‍वार कार्य, जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी द्वारा शासकीय विद्यालयों में फर्नीचर मांग प्रस्ताव दिये गये। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सशस्त्र वाहिनी में प्रशिक्षण ले रही बालिकाओं के लिए स्पोर्ट्स शूज व ट्रैकसूट उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया। सभी सीएसआर इकाईयों को कलेक्‍टर ने उक्त प्रस्तावों को सीएसआर निधि से करने में रूचि लेने और सीएसआर मद से मुख्यतः बुनियादी ढांचा निर्माण कार्य जैसे सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक उपकरण, आंगनबाड़ी व स्कूल भवन में निर्माण कार्य एवं दिव्यांगजनों व वंचित वर्गों को स्वरोजगार से जोड़ने वोकेशनल ट्रेनिंग, स्किल डेवलपमेंट एवं वंचित वर्ग के कल्याण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।

आभार महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती योगिता भटनागर ने व्‍यक्‍त किया। बैठक में अल्ट्राटेक सीमेंट खोर, धानुका ग्रुप नीमच, अडानी विलमार भाटखेडा, ग्रीनको खेमला ब्लाक रामपुरा के प्रतिनिधि एवं विभिन्‍न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

=====================

जिले की शेष सड़कों, मार्गो, पुल, पुलियाओं पर संकेतक व बेरियर तत्‍काल लगवाए-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 28 जुलाई 2025, जिले में सभी संबंधित विभाग अपनी विभागीय सड़कों, मार्गो पर संकेतक सूचना बोर्ड लगाए, शेष रही पुल, पुलियाओं रपटों पर बेरियर लगवाए। यह कार्य तत्‍काल पूरा करवाए। जिससे, कि वर्षाकाल में दुघर्टना की सम्‍भावना ना रहे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला स्‍तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सभी निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, एसडीएम संजीव साहू, यातायात थाना प्रभारी श्री अमित सारस्‍वत, सीएमओ नीमच श्रीमती दुर्गा बामनिया, सभी निर्माण विभागों के अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर ने मण्‍डी के सहयोग से मण्‍डी में आने वाली 1000 ट्रेक्‍टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्‍टर लगाने के निर्देश आर.टी.ओ. को दिए। बसो, ट्रकों, ट्रेलरों पर भी संबंधित वाहनो मालिकों को रिफ्लेक्‍टर लगाने के लिए पाबंद कर रिफ्लेक्‍टर अवश्‍य लगवाए। उन्‍होने आर.टी.ओ. को निर्देश दिए, कि यात्री बसों में उपज का परिवहन करने वाले वाहनों पर सख्‍ती से कार्यवाही करें। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहे। कलेक्‍टर ने सगराना घाटी पर हाईवे के दोनो ओर अच्‍छी गुणवत्‍ता के ब्‍लीकर लगवाने के निर्देश भी एमपीआरडीसी महाप्रबंधक को दिए।

बैठक में कलेक्‍टर ने नीमच शहर के मुख्‍य बाजार, मार्गो पर दुकानों के आगे वाहन, लगाकर, दुकान लगाकर, सामान रखकर यातायात अवरूद्ध करने वालो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। न.पा.नीमच को मुख्‍य मार्ग पर सड़क के दोनो ओर वाहन पार्किंग के लिए रोड़ मार्किंग करवाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में शहरी क्षेत्र में यातायात में बाधित अतिक्रमण हटाने, सड़कें, पुल, पुलिया, रपटों, घुमावदार मोड़ पर संकेतक, रम्‍बल स्‍ट्रीप बनवाने, सड़कों पर घूमने वाले निराश्रित पशुओं को कॉंजीहाउस या गोशालाओं में शिफ्ट करवाने, क्षतिग्रस्‍त मार्गो की मरम्‍मत प्राथमिकता से करवाने, झूलते विद्युत तारों को ठीक करवाने संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

==============

स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा के साथ हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां संबंधी बैठक सम्पन्न

नीमच 28 जुलाई 2025, जिले में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को परम्परागत हर्षोउल्लास, राष्ट्रभक्ति एंव पूरी गरिमा के साथ समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इस मौके पर जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया जाएगा तथा राष्ट्रीय एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जिला मुख्यालय नीमच पर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी लेगें, तथा मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेगें। मार्चपास्ट परेड में सी.आर.पी.एफ.,एस.ए.एफ.म.प्र.पुलिस,होमगार्ड,वन,एन.सी.सी.जूनियर एंव सीनियर स्काउट एंव रेडक्रास गाईड दल , शौर्य दल भी भाग लेगा। मुख्‍य समारोह शा.बा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 नीमच पर होगा।

कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में सोमवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में जिला अधिकारियों की बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कलेक्टर ने लोक निर्माण, शिक्षा, न.पा.,विद्युत मण्डल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को 15 अगस्त 2025 पर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने तथा आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दायित्व सौंपें। बैठक में एसपी श्री अंकित जायसवाल,एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, एसडीएम श्री संजीव साहू सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया,कि नीमच नगरीय क्षेत्र की सभी शैक्षणिक संस्थाओं, कार्यालयों में प्रात:8.15 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। तदश्चात विद्यार्थी, शिक्षक, अधिकारी-कर्मचारी प्रभात फेरी के रूप में प्रातः8.30 बजे तक मुख्य समारोह स्थल पहुंचकर समारोह में भाग लेंगे।बैठक मेंन.पा.को समारोह स्थल पर आवश्यक बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पी.टी.प्रदर्शन चयन हेतु समिति गठित की गई,और समारोह की गरिमानुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चयन की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस हेतु विद्यालय-स्तर पर शिक्षण संस्थाओं द्वारा पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए गए। पी.टी.परेड एंव सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास 5 अगस्त 2025 से प्रारम्भ होगा तथा पूर्वाभ्यास के पश्चात अंतिम पूर्वाभ्यास 13 अगस्त 2025 को प्रात: 9 बजे किया जाएगा।

जिला मुख्यालय सहित सभी स्थानों, शासकीय कार्यालयों और सार्वजनिक भवनों पर 15 अगस्त 2025 को रौशनी की जाएगी।सभी जिला अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया है,कि वे अपने कार्यालयों में ध्वजारोहण के बाद मुख्य समारोह में अनिवार्य रूप से भाग लेगें।बैठक में कलेक्टर ने कहा,कि स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को वितरित की जाने वाली मिठाई की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल पर पेयजल,साफ-सफाई व्यवस्था,मय एम्बूलेंस के चिकित्सा दल तैनान करने के निर्देश भी संबंधित विभाग अधिकारियों को दिए।

कलेक्‍टर ने स्‍वतंत्रता दिवस समारोह में आमजनों की भागीदारी एवं उपस्थिति बढाने के विशेष प्रयास करने के निर्देश भी सभी सम्‍बंधितों को दिए।

===============

चीता अभ्‍यारण में वन विभाग के दल द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जा रही है- डी.एफ.ओ.

चीता के बाड़े की वायर फेसिंग को किया जा रहा है दुरस्‍त- श्री रायखेड़े

नीमच 28 जुलाई 2025, वनमण्‍डलाधिकारी (सामान्‍य) मंदसौर श्री संजय रायखेड़े ने बताया, कि मौसम विभाग द्वारा बार-बार नीमच मंदसौर जिले में अतिवर्षा होने की सूचना एस.एम.एस.के माध्यम से मोबाइल पर प्राप्त हो रही थी जिसके चलते भानपुरा रामपुरा तहसील ब्लाक में हो रही अतिवृष्टी के कारण गांधीसागर वन्यजीव अभयारण्य के अन्तर्गत रामपुरा पठार क्षेत्र पर निर्मित की गई चीता बाड़ा फेसिंग में 27 जुलाई 2025 को हुई अतिवृष्टि के कारण 28 जुलाई 2025 की मध्य रात्रि में लगभग 2 से 4 बजे करणपुरा-रावलीकुडी क्षेत्र के मध्य निर्मित चीता फेसिंग क्षेत्र के अंदर से निकल रहे नालों में पानी का अत्यधिक तेज बहाव होने के कारण कुल 3 स्थानों पर फेसिंग में पानी के साथ बहकर आई घांस, पत्तों तथा कुड़ा-करकट से पानी के बहाव में अवरोध, रूकावट पैदा होने के कारण नालों पर लगी फेसिंग झुक गई हैं।

फेसिंग के झुक जाने के कारण क्षेत्र में विचरण कर रहे किसी भी वन्यप्राणीयों को कोई क्षति, हानि नही पहुंची हैं। झुकी हुई फेंसिंग को वन अमले द्वारा पुनः खडा करने, यथा स्थिति में लाने हेतु त्वरित कार्यवाही की जा रही है साथ ही जिस फेंसिंग क्षेत्र में चीते छोडे़ गये है, वह क्षेत्र पूर्ण रूप से सुरक्षित है एवं क्षेत्र में चीते स्वछंद विचरण कर रहे है, जिनकी सतत मॉनिटरिंग गठित निरीक्षण दल द्वारा की जा रही है एवं फेंसिंग क्षेत्र से गुजर रहे अन्‍य नालों की भी सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। अतिवृष्टि के कारण नीमच, झालावाड़ राजमार्ग में गांधीसागर बांध क्षेत्र में भू-स्‍खलन की घटना होने से राजमार्ग भी बाधित होना पाया गया है। जिसे स्‍थानीय प्रशासन की सहायता से खोले जाने की कार्यवाही की जा रही है।

=================

जिले में अब तक औसत 682.25 मि.मी. वर्षा दर्ज

नीमच 28 जुलाई 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 682.25 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 439.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

अधीक्षक भू अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 607.5 मि.मी., जावद में 711 मि.मी., सिंगोली में 906.5 मि.मी. एवं मनासा में 504 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 368 मि.मी.जावद में 519 मि.मी.एवं मनासा में 432 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।

जिले में 28 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 162.75 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 105 मि.मी., जावद में 136 मि.मी., मनासा में 144 मि.मी एवं सिंगोली में 263.3 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई हैं।

================

शासकीय महाविद्यालयों में कोचिंग

नीमच 28 जुलाई 2025, अनुसूचित जाति के चार महाविद्यालयीन छात्रावास संचालित है, जिसमें जिला स्‍तर पर बालक एवं कन्‍या महाविद्यालय नीमच, ब्‍लाक महाविद्यालय जावद एवं बालक महाविद्यालय रामपुरा में संचालित है। इन छात्रावासों में अंग्रेजी विषय में कोचिंग हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। अत: इच्‍छुक आवेदक 7 अगस्‍त 2025 तक कार्यालयीन समय में आवेदन पत्र जिला संयोजक, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्‍याण विभाग नीमच में प्रस्‍तुत कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्‍चात प्राप्‍त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

================

कांच के शाही श्रृंगार में दर्शन दिए मनोकामना महादेव ने, सावन सोमवार की झांकी

नीमच 28 जुलाई। श्रवण माह के पवित्र तृतीय सोमवार को नीमच सिटी मार्ग स्थित 167 साल पुराने बैकुंठ मुक्तिधाम, बड़ी पुलिया के पास मनोकामना महादेव मंदिर भोलेनाथ को कांच से श्रृंगारित झोपड़ी में विराजित किया गया। संरक्षक शिव माहेश्वरी, अध्यक्ष दिलीप छाजेड़, रमेश जायसवाल,मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह जायसवाल ने बताया कि इस अवसर पर महादेव के सर पर जट्टा से गंगा की अमृत जलधारा बह रही थी और रणत भंवर गणेश सवाई माधोपुर स्थित रणथंबोर अभ्यारण जैसे शेर चीते और हिरण घूमते हुए दिखाए गए।आम जनता श्रद्धालु भक्तों द्वारा सुबह ५ बजे से भोलेनाथ का अभिषेक दोपहर 1 बजे तक किये उसके पश्चात श्रद्धालुओं को झांकी के दर्शन करने का अवसर मिला । धर्म प्रेमी श्रद्धालु भक्तों ने पंक्ति में उपस्थित होकर झांकी का दर्शन लाभ ग्रहण कर मंगल मनोकामना का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर शंकर भगवान पर आधारित विभिन्न भजन कीर्तन की स्वर लहरिया बिखर रही थी।आरती के बाद। प्रसाद वितरण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}