मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 29 जुलाई 2025 मंगलवार

सेवा के संकल्प से प्रारंभ की नि:शुल्क शव वाहन सेवा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिलों के लिए भिजवाए वाहन
प्रदेश के सभी जिलों के लिये 148 वाहनों की व्यवस्था

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जिलों के लिए आरंभ की गई शव वाहन व्यवस्था के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए वाहन रवाना किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री निवास परिसर से झंडी दिखाकर जिलों के लिए नि:शुल्क शव वाहन भेजने के अवसर पर कहा कि मनुष्यता, सेवा भाव और समाज के गरीब वर्ग सहित अन्य जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क शव वाहन सेवा प्रारंभ की जा रही है। सेवा के संकल्प के अंतर्गत जिला चिकित्सालयों के लिए दो वाहन और चिकित्सा महाविद्यालयों वाले जिलों के लिए चार शव वाहन की व्यवस्था करते हुए प्रदेश में कुल 148 शव वाहनों का संचालन प्रारंभ किया गया है। इस व्यवस्था से परिवहन सुविधा प्राप्त होने पर दिवंगत व्यक्ति की देह को ससम्मान गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में सुविधा होगी। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी, जिसमें वाहन चालक की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। शव वाहन का संचालन राज्य सरकार द्वारा संचालित शासकीय चिकित्सा संस्थानों में ही मृत्यु के प्रकरणों में उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कई प्रकार की जनहितैषी और जनकल्याणकारी योजनाएं राज्य सरकार ने शुरू की हैं। नि:शुल्क शव वाहन सेवा एक अत्यंत संवेदनशील और बड़ी योजना है जो राज्य सरकार ने शुरू की है।

एयर एम्बुलेंस और राहवीर योजना

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जन हितैषी योजनाओं के माध्यम से समाज के हर सुख-दुख में साथ खड़े रहने का कार्य किया है। गरीब, युवा, महिला, किसान सभी के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य सरकार कार्य कर रही है। जहां गंभीर रोगियों और दुर्घटनाग्रस्त नागरिकों को बड़े चिकित्सा संस्थान तक उपचार के लिए अविलम्ब भेजने के उद्देश्य से पीएमश्री एम्बुलेंस सेवा संचालित है वहीं राहवीर योजना में दुर्घटना होने के एक घंटे की भीतर गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जीवन रक्षा करने वाले सहयोगी नागरिक को 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था की गई है।

सरकार का सेवा का संकल्प पूरा होगा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नि:शुल्क शव वाहन की सेवा के प्रारंभ होने से निर्धन वर्ग को विशेष मदद मिलेगी। जब सभी प्रयासों के बाद मनुष्य का जीवन नहीं बच पाता है और परिवार संकट की स्थिति में रहता है तो सबसे पहले उसे अपने परिवार के व्यक्ति के पार्थिव शरीर को निवास स्थान ले जाना होता है। नागरिकों को अक्सर यह तकलीफ उठानी पड़ती है जब पार्थिव शरीर को घर ले जाने के लिए कोई वाहन या अन्य प्रबंध न हो। इस सेवा के प्रारंभ होने से जनजागरूकता भी आएगी और सरकार का सेवा का संकल्प पूरा होगा। इस सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग धन्यवाद का पात्र है क्योंकि देश के अधिकांश राज्यों में यह सेवा नहीं है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा इस सेवा के प्रारंभ किए जाने के अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

रतलाम 28 जुलाई 2025/सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने जनकल्याण के मुद्दो से संबंधित सीएम हेल्पलाईन, समयावधि पत्रो, समग्र ई-केवायसी, संबंधित योजनाओं की विभाग वार समीक्षा कर विभाग प्रमुखों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत सीईओ श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने श्रम विभाग, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग को सी.एम हेल्पलाईन की ग्रेडिंग सुधारने की चेतावनी दी गई एवं सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया कि कोई भी शिकायत नॉन अटेंण्ड न रहें। नगर पालिका निगम को सड़कों, स्कूलों, कॉलेजों में बारिश के कारण उगने वाली झाड़ियां को कटवाने एवं साफ-सफाई करवाने के निर्देशित किया।जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल में वितरित होने वाली किताबें एवं साईकलों के वितरण की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सभी शासकीय स्कूल, छात्रावासों एवं आंगनवाड़ी भवनों का निरीक्षण करें। स्कूलों, आंगनवाड़ी एवं छात्रावासों भवनों में मरम्मत की अवश्यकता हो तो मरम्मत का कार्य करवाए। जो भवन जीर्णशीर्ण हालत में है उन्हें जर्जर घोषित करने की कार्यवाही कर डिस्मेंटल करवाए। जर्जर भवनों में स्कूल, आंगनवाड़ी का संचालन नही किया जाए। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत आने वाली सड़को पर विजिट करें, जहां मेंटेंनेंस की आवश्यकता हो वहां काम करवाए। स्कूल/कॉलेजों में सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दें।

बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने बताया कि संपूर्णता अभियान के तहत आकांक्षा हॉट एक सप्ताह के लिए आयोजित किया जाएगा। जिसमें महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, एमएसएमई, अजीविका मिशन आदि द्वारा स्थानीय वस्तुओं, कृषि उत्पाद, जीआई टेग उत्पाद, ओडीओपी का हाट लगा सकते है।

बैठक में कलेक्टर श्री बाथम ने निर्देशित किया कि अंकुर अभियान के तहत सभी शासकीय कार्यालय प्रमुख अपने कार्यालय परिसर में जितना अधिक हो उतने पौधे़ लगाए एवं वायुदूत एप पर फोटो अपलोड करे।

==============

स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय आयोजन के लिए अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन गंभीरतापूर्वक एवं समयसीमा में करें कलेक्टर श्री बाथम ने बैठक लेकर दिए निर्देश

रतलाम 28 जुलाई 2025/आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय एवं परंपरागत रूप से आयोजन के लिए सभी अधिकारी अपने सौंपे गए दायित्व का निर्वहन गंभीरता एवं समय सीमा के साथ करें उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस आयोजन की तैयारी के लिए आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सी ई ओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री बाथम द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस के दौरान जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के लिए अधिकारियों को दायित्व सौपे गए। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाकर परेड की सलामी ली जावेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी, उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसलिए समारोह स्थल पर सफाई तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निगम आयुक्त एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर द्वारा राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, लोकतंत्र सेनानी सम्मान के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में संबंधित संस्थाओं की बैठक शीघ्र आहुत करने के निर्देश दिए। उत्कृष्ट व्यक्तियों एवं शासकीय सेवकों को सम्मानित करने के संबंध में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी 10 अगस्त तक सभी कार्यालय प्रमुख नाम प्रेषित कर दे। इसके पश्चात नाम शामिल नहीं किए जाएंगे साथ ही सभी कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थों को शत प्रतिशत रूप से मुख्य समारोह में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित करें।

========

गुलाब चक्कर – दिल में हो तुम आखों में तुम – महापौर अमृत वर्षा में शिव शक्ति योग भक्ति संगीत आनंद महोत्सव पतंजलि परिवार नवरंग म्यूजिकल ग्रुप ने आहूति दी

रतलाम 28 जुलाई 2025/रतलाम नगर की पुरातनकालीन धरोहर गुलाब चक्कर जिला प्रशासन के प्रयासों से नगर की गीत संगीत संस्थाओं के सफलतम आयोजनों की श्रृंखला में 27 जुलाई रविवार सांय 7 बजे सावन माह पवित्र पावन पर्व जहाँ शिव शक्ति योग भक्ति आंनदमय अमृत वर्षा मिट्टी की सुगंध गीतों की महक लिए संगीत महोत्सव मनाया गया

जनसेवक नगर के प्रथम नागरिक महापौर प्रहलाद पटेल ने उपस्थित होकर गुलाब चक्कर में होने वाले योग संगीत आयोजनों की सराहना कर हर जन की पुकार सुन दिल में हो तुम आखों में तुम गीत प्रस्तुति के साथ नगर को स्वच्छ स्वस्थ हराभरा बनाने सबको अपनाने खुशहाल रहने के लिए प्रेरित किया वरिष्ठ समाजसेवी मोहन मुरलीवाला, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र जैन द्वारा जिला प्रशासन अयोजन कर्ता की और से सम्मान किया गया उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाश व्यास, दिनेश वाघेला डॉ प्रदीप जैन, डॉ योगेन्द्र चाहर, प्रभाकांत उपाध्याय, संगीत जगत संस्थानों के प्रतिनिधि श्रोताओं ने आनंद की अनुभूति की मुल योग संगीत सूत्रधार पतंजलि योगपीठ के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार वर्मा, नवरंग म्यूजिकल ग्रुप के डॉ. एस. एन. पडियार के सहयोग से सुश्री भुवी व्यास, श्रीमती राधा चाहर, श्रीमती संगीता जैन, नित्येन्द्र आचार्य, रितेश गौसर, कुलदीप शर्मा, सुनील निरंजनी, श्रीमती सरोज जोशी, रुखसार जी, डॉ आनंद पडियार, अश्विनी शुक्ला पार्श्व गायकों ने प्रस्तुतियां दी सफल संचालन विशाल कुमार वर्मा द्वारा किया गया।

======

किसान भाई 31 जुलाई तक फसल बीमा कराएं

रतलाम 28 जुलाई 2025/उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्रीमती नीलम सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2025 हेतु योजना की क्रियान्वयन के लिए शासन द्वारा जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड का चयन किया गया है। फसल बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है, जिस बैंक से किसान का क्रेडिट कार्ड बना है वहां जाकर फसल बुवाई प्रमाण पत्र, पटवारी हल्के की जानकारी, किसान संबंधित बैंक में जाकर अद्यतन कराए। अऋणी व डिफाल्टर किसान अंतिम तिथि का इंतजार ना करते हुए अपने पास की बैंक शाखा से सहकारी बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक में फॉर्म जमा कराएं ताकि उनकी फसलों का फसल बीमा योजना के तहत हो सके। फसल बीमा करने के लिए बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटो कॉपी, बोनी का प्रमाण पत्र, संबंधित आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड इत्यादि में से कोई एक व बैंक पासबुक की फोटो कॉपी लेकर जाए।

=========

नाप-तौल विभाग में दुकानों पर की पैंकेज बंद वस्तुओं की जांच

रतलाम 28 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम और नियंत्रक नाप-तौल विभाग मध्य पद्रेश द्वारा समय समय पर दिए गए निर्देशों के पालन में भारत भूषण निरीक्षक नाप-तौल रतलाम द्वारा जिले में स्थित दुकानों पर पैंकेज बंद वस्तुओं का निरीक्षण किया गया। जिसमें श्रीराम किराना ग्राम ढोढर, अरिहंत किराना स्टोर्स ग्राम ढोढर, मोती किराना स्टोर्स ग्राम ढोढर, राहुल किराना स्टोर्स ग्राम हसनपालिया, पवन साईकिल ग्राम हसनपालिया, नजमी हार्डवेयर गा्रम नामली, सांई शक्ति किराना स्टोर्स ग्राम नामली, जयराम नमकीन ग्राम नामली, माली कृषि सेवा केन्द्र ग्राम नामली, बाबजी किराना ग्राम बांगरोद, कमलेश धर्मचंद्र जैन, किराना बांगरोद, कोठारी ट्रेडर्स बांगरोद, सुशील बाबुलाल जयसवाल, गल्ला व्यापारी बांगरोद जिला रतलाम कुल 13 दुकानों पर पैंकेज बंद वस्तुओं में अनियमितताएं/उल्लघंन पाए जाने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 18 (1)/36(1) सहपठित विधिक माप विज्ञान (पैकेज बंद वस्तुएं) नियम 2011 के नियम 6(1), 6(2) और 18(1)/32 के उल्घंन एवं दण्डिनियम होने से अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।

निरीक्षक नाप-तौल श्री भारत भुषण ने उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उदेश्य से पैकेज बंद वस्तुएं खरीदते समय निमार्ता/पैककर्ता का नाम व पूर्ण पता, वस्तु का नाम, वस्तु की शुद्ध मात्रा, वस्तु का अधिकतम विक्रय मूल्य (सभी करों सहित), यूनिट सेल प्राईज, वस्तु के निर्माण का माह व वर्ष,  बेस्ट बीफोर का माह व वर्ष पैंकेज बंद वस्तु पर अवश्यक देखने हेतु आग्रह किया है। उपभोक्ता शिकायत करने के लिए व्यक्ति/कार्यालय का नाम, पता, टेलिफोन नंबर और ई मेल पतें के साथ – साथ एम.आर.पी से अधिक विक्रय करना या एम.आर.पी. को कांटकर/मिटाकर/ स्टीकर लगाकर बडाया गया हो तो विभाग को शिकायत कर सकते है।

================

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस पर भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन

रतलाम 25 जुलाई 2025/ सवा याजना रतलाम, 26 जुलाई 2025 – शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम की की राष्ट्रीय सेवा (एनएसएस) इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक भावनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय सेना के अदम्य साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों एवं एनएमएस स्वयंसेवकों की उपस्थिति में कारगिल युद्ध पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म के प्रदर्शन से हुई। इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम में छात्रों को भारतीय सेना के वीर जवानों द्वारा 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान दिखाए गए अद्वितीय शौर्य, शौर्य, पराक्रम पराक्रम और बलिदान की जीवंत जानकारी प्राप्त हुई।

इस अवसर पर एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ. शिवसागर मौर्य विशेष रूप से उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध केवल एक सैन्य विजय नहीं, बल्कि नहीं, बल्कि देशभक्ति, माहम और अद्वितीय आत्मबलिदान की मिसाल है। उन्होंने युवाओं में आग्रह किया कि वे अपने जीवन में भी अनुशासन, गमर्पण और देशप्रेम को अपनाएं। कार्यक्रम में डॉ विनोद शर्मा एवं डॉ. सी.एल. शर्मा ने विद्यार्थियों को राष्ट्र सेवा, सामाजिक उत्तरदायित्व और सेना के योगदान की महत्ता पर प्रेरक विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. मिलिंद डांगे ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में भारतीय सेना के इतिहास, उपलब्धियों एवं संघयों का वर्णन करते हुए कहा कि हमारे सैनिकों पर जीवन साहस, त्याग और कर्तव्यनिष्ठा की पराकाष्ठा है। उन्होंने कारगिल युद्ध को आधुनिक भारत के भारत के सैन्य इतिहास की एक गौरवशाली गाया बताया। कार्यक्रम की सफलता हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बाई. के. मिश्रा द्वारा विद्यार्थियों, एनएसएस इकाई एवं आयोजकों को शुभकामनाएँ प्रेषित की गई। साथ ही जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री विनोद करमचंद जी ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने वाला महत्वपूर्ण आयोजन बताया। रात्र नहीं रहा, बल्कि उनके हृदय में यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए केवल एक दृश्य-धव्य प्रस्तुति मात्र देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रगाढ़ करने का माध्यम बना। समस्त महाविद्यालय परिवार ने इस आयोजन को एक सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में अनुभव किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के सक्रिय सदस्य डॉ. ललिता मरमट ने किया।

=============

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस पर भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोज

रतलाम 25 जुलाई 2025/ सवा याजना रतलाम, 26 जुलाई 2025 – शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम की की राष्ट्रीय सेवा (एनएसएस) इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक भावनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय सेना के अदम्य साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों एवं एनएमएस स्वयंसेवकों की उपस्थिति में कारगिल युद्ध पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म के प्रदर्शन से हुई। इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम में छात्रों को भारतीय सेना के वीर जवानों द्वारा 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान दिखाए गए अद्वितीय शौर्य, शौर्य, पराक्रम पराक्रम और बलिदान की जीवंत जानकारी प्राप्त हुई।

इस अवसर पर एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ. शिवसागर मौर्य विशेष रूप से उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल युद्ध केवल एक सैन्य विजय नहीं, बल्कि नहीं, बल्कि देशभक्ति, माहम और अद्वितीय आत्मबलिदान की मिसाल है। उन्होंने युवाओं में आग्रह किया कि वे अपने जीवन में भी अनुशासन, गमर्पण और देशप्रेम को अपनाएं। कार्यक्रम में डॉ विनोद शर्मा एवं डॉ. सी.एल. शर्मा ने विद्यार्थियों को राष्ट्र सेवा, सामाजिक उत्तरदायित्व और सेना के योगदान की महत्ता पर प्रेरक विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. मिलिंद डांगे ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में भारतीय सेना के इतिहास, उपलब्धियों एवं संघयों का वर्णन करते हुए कहा कि हमारे सैनिकों पर जीवन साहस, त्याग और कर्तव्यनिष्ठा की पराकाष्ठा है। उन्होंने कारगिल युद्ध को आधुनिक भारत के भारत के सैन्य इतिहास की एक गौरवशाली गाया बताया। कार्यक्रम की सफलता हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बाई. के. मिश्रा द्वारा विद्यार्थियों, एनएसएस इकाई एवं आयोजकों को शुभकामनाएँ प्रेषित की गई। साथ ही जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री विनोद करमचंद जी ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करने वाला महत्वपूर्ण आयोजन बताया। रात्र नहीं रहा, बल्कि उनके हृदय में यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए केवल एक दृश्य-धव्य प्रस्तुति मात्र देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रगाढ़ करने का माध्यम बना। समस्त महाविद्यालय परिवार ने इस आयोजन को एक सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में अनुभव किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के सक्रिय सदस्य डॉ. ललिता मरमट ने किया।4

==========

पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 30.50 मि.मी. वर्षा दर्ज

रतलाम 28 जुलाई 2025/ कलेक्टर कार्यालय भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रतलाम जिले में औसत 30.50 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है । इसमें आलोट तहसील में 66 मि.मी,  जावरा में 23 मि.मी., ताल में 62 मि.मी., पिपलोदा में 17 मि.मी, बाजना मे 12 मि.मी. , रतलाम मे 16 मि.मी., रावटी में 20 मि.मी और सैलाना में 28 मि.मी वर्षा दर्ज की गई है । 01 जून से लेकर आज दिनांक तक रतलाम जिले में औसत 545.88 मि.मी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जिले में हो रही लगातार वर्षा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि जब भी पुलिया/रपटों पर वर्षा का पानी हो तो पुलिया/रपटा पार नही करें।

===========

विशेष आईटीआई प्लेसमेंट केम्पस 4 अगस्त को आयोजित

रतलाम 28 जुलाई 2025/ प्राचार्य आईटीआई ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सज्जन मिल के सामने, सैलाना रोड, रतलाम में सुजुकी मोटर्स गुजरात प्रा. लि. द्वारा कंपनी के हंसलपुर प्लांट के लिये एक दिवसीय प्लेसमेंट केम्पस 4 अगस्त 2025 को आयोजित किया जा रहा है, जिसमे विभिन्न आईटीआई ट्रेड के केवल पुरूष आवेदकों के लिये लगभग 200 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है।

आवेदन करने के लिए आवेदक 40 प्रतिशत के साथ 10वीं एवं 50 प्रतिशत के साथ आईटीआई उत्तीर्ण हो, मेकेनिकल मोटर वेहिकल, डीजल मेकेनिक, ट्रेक्टर मेकेनिक, मेकेनिस्ट, ईलेक्ट्रिशियन, फिट्टर, टर्नर, वेल्डर, पेन्टर, वायरमेन, शीटमेटल, सीओई(ऑटोमोबाईल), टूल एण्ड डाई, पीपीओ, ईलेक्ट्रिनिक मेकेनिक आईटीआई ट्रेड का होना आवश्यक है। वेतन 25300रूपए प्रति माह, 18300 प्रति माह अप्रेन्टिसशिप हेतु, आयु 18 से 26 वर्ष होना चाहिए।

केम्पस मे सम्मिलित होने के लिये ऑनलाईन पंजीयन लिंक  https://forms.gle/NpKhDcba3Y573RaK7 पर समस्त आवेदक पंजीयन कर सकते है तथा 4 अगस्त 2025 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सज्जन मिल के सामने, सैलाना रोड, रतलाम में उपस्थित होकर केम्पस मे भाग ले सकते है।आयोजन के दिन अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों एवं बायोडाटा/सीवी/रिज्यूम सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर आई. टी. आई. परिसर प्रातः 10:00 बजे उपस्थित हो सकेते है। भर्ती कंपनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। उपरोक्त केम्पस में प्रतिभागिता हेतु आपकों कोई यात्रा व्यय नही दिया जाएगा।

===================

शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ

रतलाम 25 जुलाई 2025/ शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तहत 26 जुलाई 2025 को भारती एक्सा लाइव इंश्योरेंस द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 2024-25 में उत्तीर्ण स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्राओं हेतु एजेंसी बिजनेस मैनेजर (ऑन रोल एवं पार्ट टाइम एडवाइजर) पद हेतु लगभग 30 छात्राओं ने साक्षात्कार दिए एवं कु रितिका पांचाल, कु प्रांजल परिहार एवं खुशबू नायर इन छात्राओं का चयन किया गया। चयनित छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंगलेश्वरी जोशी, कैरियर प्रकोष्ठ प्रभारी एवं टी पी ओ डॉ. माणिक डांगे, डॉ. नेहा पंडित, प्रकोष्ठ सदस्य डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. सुरेश चौहान, डॉ. बी.एस. बामनिया, प्रोफेसर सौरभ गुर्जर, प्रोफेसर अनुष्का सिंह आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की। भारती एक्सा से श्री सुदीप टांक श्री हर्षिता शर्मा एवं सुश्री मेघा सोनी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}