मल्हारगढ़मंदसौर जिला

संजीत में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का हुआ आयोजन

संजीत में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का हुआ आयोजन

 मन्दसौर। संजीत गायत्री शक्ति पीठ पर म प्र जन अभियान परिषद योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग एवं नवचेतना सामाजिक ग्राम विकास प्रस्फुटन के संयुक्त तत्वावधान में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा के कार्यक्रम  किया गया है जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष फकीरचंद धनगर, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि राजेश बागड़ी, मांगीलाल दागी टीडवास, मप्रजप की जिला समन्वय श्रीमती तृप्ति बैरागी, नवांकुर समिति कराड़िया के दिनेश चौहान ने सहभागिता की।
मुख्यातिथि ने श्री धनगर ने अपने विचार रखते हुए बताता कि एक पेड़ मां के नाम आप सभी नवांकुर सखी  लगाए ताकि हमारे देश की धरती पर पूर्ण हरि भरी रहे ओर प्रदेश के अपने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संकल्प को इस हरियाली सखी यात्रा के माध्यम से एक एक पेड़ मां के नाम लगाते रहे कार्यक्रम को जिला समन्वय श्रीमती बैरागी ने संबोधित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आपको जो बीज थैली के अंदर रख दिया गया है इसको आपको एक वर्ष भर सिंचित कर अपने किसी अच्छे दिन चाहे जन्मदिन पर या अपने मां पिता जी की पुण्य दिवस पर या अपनी शादी की वर्ष गांठ पर अच्छे स्थान पर लगा कर हरियाली दिवस मनाए ओर आगे भी बहुत कार्यक्रम आयेगे जिसमें आप सभी को मिलकर भाग लेना ओर सरकार की साथ चलना है आगे अपने बताया कि पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलती है और अपन जो कार्बन डायऑक्साइड छोड़ते है वो पेड़ ग्रहण करते है और पेड़ हमको ऑक्सीजन देते है जिसको हम सभी ग्रहण करते है इसलिए जितना ही उतने पेड़ लगाए कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ की सभी महिलाएं मोहनबाई सोलंकी संजू सैन, वीना मालपानी, पूजा बाफना, टीना साबू, रेखा माहेश्वरी, भगवती बाई प्रजापति, गीता बाई योगी, राधेश्याम सोलंकी, कैलाश आचार्य, सुरेश सेन, भगवती प्रसाद चौहान  आदि उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन  म प्र जनअभियान परिषद की नवचेतना सामाजिक ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के संजीत के अध्यक्ष रविंद्र बाफना ने किया और आभार मप्रजअ परिषद की जिला समन्वय श्रीमति तृप्ति बैरागी ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}