मल्हारगढ़मंदसौर जिला
संजीत में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का हुआ आयोजन

संजीत में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का हुआ आयोजन

मुख्यातिथि ने श्री धनगर ने अपने विचार रखते हुए बताता कि एक पेड़ मां के नाम आप सभी नवांकुर सखी लगाए ताकि हमारे देश की धरती पर पूर्ण हरि भरी रहे ओर प्रदेश के अपने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संकल्प को इस हरियाली सखी यात्रा के माध्यम से एक एक पेड़ मां के नाम लगाते रहे कार्यक्रम को जिला समन्वय श्रीमती बैरागी ने संबोधित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आपको जो बीज थैली के अंदर रख दिया गया है इसको आपको एक वर्ष भर सिंचित कर अपने किसी अच्छे दिन चाहे जन्मदिन पर या अपने मां पिता जी की पुण्य दिवस पर या अपनी शादी की वर्ष गांठ पर अच्छे स्थान पर लगा कर हरियाली दिवस मनाए ओर आगे भी बहुत कार्यक्रम आयेगे जिसमें आप सभी को मिलकर भाग लेना ओर सरकार की साथ चलना है आगे अपने बताया कि पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलती है और अपन जो कार्बन डायऑक्साइड छोड़ते है वो पेड़ ग्रहण करते है और पेड़ हमको ऑक्सीजन देते है जिसको हम सभी ग्रहण करते है इसलिए जितना ही उतने पेड़ लगाए कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ की सभी महिलाएं मोहनबाई सोलंकी संजू सैन, वीना मालपानी, पूजा बाफना, टीना साबू, रेखा माहेश्वरी, भगवती बाई प्रजापति, गीता बाई योगी, राधेश्याम सोलंकी, कैलाश आचार्य, सुरेश सेन, भगवती प्रसाद चौहान आदि उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन म प्र जनअभियान परिषद की नवचेतना सामाजिक ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के संजीत के अध्यक्ष रविंद्र बाफना ने किया और आभार मप्रजअ परिषद की जिला समन्वय श्रीमति तृप्ति बैरागी ने माना।