
नशे से दूरी, है जरूरी अभियान के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
खेल एवं युवा कल्याण विभाग, रतलाम द्वारा रतलाम जिले में 15 दिवसीय “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत आलोट विकास खंड में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नशामुक्ति के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रुचि शर्मा के निर्देशानुसार नशामुक्ति अभियान व शपथ कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कराडिया के खेल मैदान पर आयोजित किया गया।
ब्लॉक युवा समन्वयक आलोट दुर्गाशंकर मोयल ने बताया कि यह अभियान 15 से 30 जुलाई तक चलाया जा रहा है। इसके तहत खिलाड़ियों और छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए घातक है, बल्कि यह परिवार और समाज की संरचना को भी प्रभावित करता है। विशेष रूप से युवाओं से अपील की गई कि वे गांजा, अफीम, नशीले इंजेक्शन जैसे खतरनाक नशों से दूर रहें, क्योंकि ये उनका भविष्य अंधकारमय बना सकते हैं।
जागरूकता फैलाने हेतु बैनर, सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी जा रही है।
इस अवसर पर प्राचार्य श्री रामचंद्र पालीवाल, खेल शिक्षक बदीलाल बसेर, गोकुलसिंह चौहान, आलोट स्पोर्ट्स एसोसिएशन सचिव अतुल वर्मा एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
बताया गया कि यह कार्यक्रम समस्त विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है, ताकि छात्र नशे के प्रति जागरूक हो सकें और उनके दुष्परिणामों से स्वयं को बचा सकें।