दलौदामंदसौर जिला
भावगढ़ में भगवान महावीर जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

भावगढ़ में भगवान महावीर जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

गांव भावगढ़ में स्वामी महावीर जन्मोत्सव पर बैण्ड बाजे के साथ गांव में रथ यात्रा निकाला गई जिसमें जैन समाज के अलावा भी सभी धर्म वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी ने भजनों पर नृत्य भी किया भगवान महावीर स्वामी का जगह जगह पुष्पो से स्वागत किया गया एवं सभी ने पुजा कर दर्शन प्राप्त किये श्रीं पार्शनाथ जैन श्वेतांबर व गांवों से जैन श्री संघ के प्रतिनिधि भी पधारे पूर्व सरपंच व दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्री महावीर कुमार जी दोषी एवं परिवार ने महावीर जयंती के उपलक्ष में सभी जनों के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई थी बाहर से पधारे सभी अतिथियों का दोनों जैन श्री संघों ने हार्दिक स्वागत किया और आभार व्यक्त किया रथ यात्रा में पुलिस प्रशासन उपस्थित रही