सुवासरा तहसील के समीप 4 गौशाला होने के बावजुद गौ माता सड़को पर विचरण करने को मजबुर

सुवासरा तहसील के समीप 4 गौशाला होने के बावजुद गौ माता सड़को पर विचरण करने को मजबुर

सुवासरा। शहर की हर गली, महोल्लो, चौराहों, सब्जी मंडी, बस स्टैंड हर जगह आपको गायों का झुंड देखने को मिलता है जो दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है।
कुछ ही दिनों पहले सुवासरा के आस पास क्षेत्रों के लोगो द्वारा गायों को इकट्ठा कर तहसील कार्यालय (कृषि मंडी)लाया गया था।
लोगो की मांग थी कि गायों को नजदीकी गौशाला में भेजा जाए।परंतु किसी विभागीय अधिकारी द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं आई जिसके चलते लोग गायों को शहर में छोड़कर चले गए।
जिसके कारण गाय सड़को पर रहने,भटकने को मजबुर हो गई ।जिसके चलते सड़को पर वाहनों को आने जाने में व यातायात जाम की काफ़ी समस्याएं पैदा हो रही है ।
साथ ही स्थानीय गौशाला संचालकों द्वारा गायों को गौशाला में रखने से इनकार किया जा रहा है जबकि जिला कलेक्टर द्वारा कहना है कि कोई भी गौशाला संचालक गायों को रखने से मना नही कर सकता है इसके बावजूद भी गाय सड़को पर भटक रही है
कुछ ही समय पहले सुवासरा रूनिजा रोड पर खड़ी गायों को एक कार ने टक्कर मार दी थी जिससे दो गायों मौके पर ही मौत हो गई थी आए दिन ऐसी स्थिति उत्पन होती रही है इसके बावजुद भी स्थानीय प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है
ऐसी घटनाएं आगे ना हो इसलिए स्थानीय अधिकारियों द्वारा शहर में भटक रही गायों को गौशाला में भेजा जाए जिससे शहर की सड़को पर रहने वाली गायों को नुकसान तथा वाहनों की आवाजाही में समस्या ना हो