सावन के तीसरे सोमवार पर निकली डाक कावंड़ यात्रा, शिवभक्तों ने 26 की.मी. का सफर,1 घंटे 20 मी.मे तय किया

सावन के तीसरे सोमवार पर निकली डाक कावंड़ यात्रा, शिवभक्तों ने 26 की.मी. का सफर,1 घंटे 20 मी.मे तय किया
बम- बम भोले से भक्तिमय हुआ माहौल
ताल (कमलेश शर्मा)। सावन का पवित्र महीना क्षेत्र में पूरी श्रद्धा और हर्षउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सोमवार को मेलुखेड़ी गांव के युवाओं ने मिलकर भगवान शिव के लिए स्पीड डाक कांवड़ यात्रा निकाली माहौल “बम-बम भोले” और “हर-हर महादेव” के जयकारों से गूंज उठा। करीब 35 से ज्यादा शिवभक्तों का जत्था पहले भगवान कल्पेश्वर महादेव मंदिर चम्बल नदी पर पहुंचा,जहां सभी ने दर्शन किए। फिर कांवड़ लेकर युवाओं ने पैदल दौड़ते हुए लगभग 26 किलोमीटर की दूरी तय की और क्षेत्र के प्राचीन मंदिर मनुनीया महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। शिव भक्तो,ने बताया कि यह गांव की पहली डाक कांवड़ यात्रा है यात्रा का उद्देश्य युवाओं को सनातन संस्कृति और शिव भक्ति से जोड़ना है। इस आयोजन में कई शिवभक्तों की भागीदारी रही।