शामगढ़मंदसौर जिला
सार्वजनिक दशहरा मैदान पर कल होगा वृहद्ध पौधारोपण लगाए जाएंगे औषधीय पौधे

*एक पेड़ मां के नाम*
सार्वजनिक दशहरा मैदान पर कल होगा वृहद्ध पौधारोपण लगाए जाएंगे औषधीय पौधे
शामगढ़ ।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी “एक पेड़ मां के नाम” योजना के अंतर्गत शामगढ़ में सार्वजनिक दशहरा मैदान पर औषधीय पौधों का रोपण का आयोजन किया जाएगा।
नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव जलकल सभापति दिलीप कुमार वधवा ने शामगढ़ नगर के समस्त पार्षदों सभापतियों नगरवासियों सामाजिक संस्थाओं धार्मिक संस्थाओं एवं प्रबुद्ध जनों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में परासली रोड स्थित दशहरा मैदान पर कल 29 जुलाई मंगलवार सुबह 10:30पहुंचकर औषधि पौधों का रोपण करें।