सांदिपनी स्कूल साबाखेड़ा में पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला संपन्न

सांदिपनी स्कूल साबाखेड़ा में पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला संपन्न

मंदसौर। नवनिर्मित महाऋषि सांदिपनी स्कूल साबाखेड़ा में पर्यावरण प्रेमी श्री अजय डांगी और चन्दा डांगी द्वारा वृक्षारोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को पुराने अखबारों से पेपर बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया । सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से निजात पाने के लिए विकल्प के तौर पर पेपर बैग के अलावा कपड़े की थैली, पुराने टी-शर्ट/बनियान से थैली तथा रूमाल को थैली नुमा रूप देकर अभिनव प्रयोगों ने छात्र-छात्राओं का मन मोह लिया।
इस कार्यशाला की विशेषता उनकी सात वर्षीय नातिन आर्या डुंगरवाल रही जो दुबई में स्टार इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती है तथा उसके स्कूल में प्लास्टिक बॉटल के लिए रिसाइकिल बिन तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विकल्प उपयोग करने पर जोर दिया जाता है। आर्या ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सम्मान स्वरूप बाॅलपेन भी भेंट किये ।
इसके पूर्व स्कूल प्रांगण में पांच नीम के पौधे और पपीते के बीजों को छात्र-छात्राओं और स्कूल स्टाफ ने लगाकर वृक्षारोपण किया।
चन्दा डांगी ने बताया की विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा के पूर्व मीठे पपीते खाने को मिल सकेंगे।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य श्री दिलीप सिंह डाबी ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की तथा इस कार्यशाला के लिए डांगी दम्पति को धन्यवाद ज्ञापित किया।