भानपुराबरसातमंदसौर जिला
रविवार शाम से बारिश का दौर जारी,7 वर्षों बाद रेवा नदी आई ऊफान पर भानपुरा नगर में घरों में घुसा

रविवार शाम से बारिश का दौर जारी,7 वर्षों बाद रेवा नदी आई ऊफान पर भानपुरा नगर में घरों में घुसा

इस झमाझम बारिश को लेकर सोमवार प्रात:काल करीब 4:00 से नगर परिषद अध्यक्ष विनोद शिव भानपिया, पार्षद गण सुभाष बागड़ी, शीतल भूटानी, रोडलाल चरण, बबलू गुर्जर, कंवरलाल भील आदि सहित नगर परिषद कर्मचारीगण संसाधनों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार भ्रमण कर जिन स्थानों पर पानी जमाव की स्थिति निर्मित हुई तुरंत ही निकासी की व्यवस्थाएं की गई। साथ ही हो रही झमाझम बारिश के चलते समस्याएं उत्पन्न नहीं हो इसको लेकर नगर परिषद के जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी गण पूरी मुस्तादी के साथ नगर के निचले क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर रहे हैं।