बेहपुर में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 124वीं प्रसारण को सुना

बेहपुर में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 124वीं प्रसारण को सुना
दलौदा -मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा ने दलौदा मंडल के ग्राम बेहपुर में संत रोटीराम गौशाला में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी के रुमन-की-बात कार्यक्रम के 124 वे संस्करण को सांसद श्री सुधीर गुप्ता जी,पूर्व जिला अध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया के साथ बूथ क्रमांक 221 पर देखा ओर सुना।
इस दौरान पीएम मोदी कार्यक्रम की शुरुआत शुभांशु शुक्ला से की। कहा कि शुभांशु जैसे ही अंतरिक्ष से धरती पर कदम रखा, पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पूरा देश गर्व से भर उठा। कहा अगस्त 2023 में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद साइंस और स्पेस को लेकर देश में नया माहौल बना। इसे लेकर बच्चों में जिज्ञासा जागी है। अब छोटे-छोटे बच्चे भी कहते हैं कि हम भी स्पेस में जाएंगे।
प्रसारण के बाद सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि पीएम का यह एक ऐसा मंच है, जहां वे राजनीति से इतर विविध विषयों पर चर्चा करते हैं। देशवासी मन की बात कार्यक्रम का उत्सुकता से इंतजार करते हैं। मंडल अध्यक्ष विकास सुराणा ने कहा कि हमेशा ही हर भारतीय के मन में होता है कि इस बार पीएम किन मुद्दों को उठाएंगे। रावत ने कहा कि पीएम को इस कार्यक्रम के लिए देशभर के लोग अमूल्य सुझाव देते हैं, जिन्हें सहजता से शामिल भी किया जाता है।
इस अवसर पर कोमलचंद जैन, जगदीश शर्मा, गोविंद सिंह, राकेश जैन, भोलाराम पाटीदार, सरपंच भानु प्रताप सिंह, मदन पाटीदार, गौशाला अध्यक्ष शंकर लाल राठौर, हेमंत धनोतिया, सुमित सेन, मांगीलाल राठी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ जन, पार्टी पदाधिकारी, देवतुल्य कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।