639 यूनिट रक्तदान हुआ, श्री धाकड़ महासभा युवा संघ द्वारा झांतला में

सिंगोली -(मुकेश जैन)श्री धाकड महासभा युवा संघ एवं टीम जीवन दाता नीमच द्वारा दिनांक 27 जुलाई रविवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक जानकी विद्या मंदिर झांतला पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया रक्तदान जीवन दान प्रेरणा से प्रेरित होकर 639 यूनिट रक्तदान किया गया । ईस अवसर पर आयोजक श्री धाकड़ महासभा युवा संघ एव टीम जीवनदाता नीमच के सदस्यो का सराहनीय योगदान रहा । श्री धाकड़ महासभा युवा संघ एव टीम जीवन दाता के सदस्यों ने रक्तदाताओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा की रक्त दान जीवन दान के महत्व को समजते हुए युवाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं आयोजन को सफल बनाया ।महासभा द्वारा रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को प्रशंसा पत्र देखकर सम्मानित किया गया ।इसके लिए सभी रक्त वीरों का आभार व्यक्त करते हैं |