शिव भक्त द्वारा कावड़ यात्रा मिंडा जी से चली यात्रा केदारेश्वर महादेव पहुंचेगी

रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
शिव भक्त द्वारा कावड़ यात्रा मिंडा जी से चली यात्रा केदारेश्वर महादेव पहुंचेगी

शिव भक्त समिति जावरा द्वारा तृतीय वर्ष भी क्षेत्र में खुशहाली और उन्नति की भावना को लेकर कावड यात्रा निकाली जा रही है जो की मनकामेश्वर महादेव मंदिर जी से जागनाथ महादेव मंदिर जावरा होते हुए केदारेश्वर महादेव मंदिर सैलाना पहुंचेगी जहां पर मनकामेश्वर महादेव मंदिर त्रिवेणी संगम से लाए गए जल से सैलाना के केदारेश्वर महादेव का अभिषेक कर कावड़ यात्रा का 28 जुलाई 2025 को समापन होगा।
इस दौरान जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व ढोढर सरपंच जगदीश माली श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र सिंह चंद्रावत बरखेड़ी व कार्यकरता धार्मिक सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा