समाचार मध्यप्रदेश नीमच 27 जुलाई 2025 रविवार

////////////////////////////
जिला प्रेस क्लब रजि. का नवीन कार्यकारी गठन व शपथ समारोह आज 27 को
नीमच। जिला प्रेस क्लब रजि. का कार्ड वितरण समारोह व नवीन कार्यकारिणी गठन व शपथ समारोह 27 जुलाई रविवार को मंगलम रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा। उक्त आयोजन में जिला प्रेस क्लब के कार्ड वितरण एवं नवीन कार्यकारिणी का गठन व शपथ समारोह का आयोजन मंगलम रिसोर्ट मनासा रोड पर आयोजित होगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रातः 10:00 बजे जिला प्रेस क्लब की साधारण सभा का आयोजन होगा जिसमें जिले भर के जिला प्रेस क्लब के सदस्य की उपस्थिति में आगामी कार्यकारिणी और कार्य योजना के बारे में निर्णय लिए जाएंगे व सर्व सहमति से नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी साथ ही सभी सदस्यों को परिचय पत्र कार्ड भी वितरित किए जाएंगे।
उसके पश्चात 11:30 बजे कार्यक्रम में नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक माधव मारु, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा। आयोजन के बाद सभी का स्नेह भोज होगा। जिला प्रेस क्लब, नीमच के आयोजन में जिले भर के पत्रकार साथी उपस्थित रहेंगे।
========
विश्व हिंदू परिषद का संत अर्चक पुरोहित सम्मेलन सम्पन्न

महेंद्र उपाध्याय । विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल के तत्वावधान में सेंट्रल स्कूल के समीप गौधाम बालाजी मंदिर परिसर में भव्य संत अर्चक पुरोहित सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता व प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना से हुई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बटुक पं. शिव शर्मा ने मंगलाचरण पाठ कर माहौल को धर्ममय बना दिया। भजन गायिका एंजेल शर्मा ने श्री हनुमानजी की भक्ति से ओतप्रोत भजन प्रस्तुत कर उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के विभागमंत्री अनुपाल सिंह झाला, कर्मकांड विप्र परिषद अध्यक्ष पं.राधेश्याम उपाध्याय, जिला अर्चक पुरोहित प्रमुख पं. रामअवतार शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए विभागमंत्री झाला ने कहा कि मंदिर केवल ईश्वर भक्ति का स्थान नहीं, बल्कि हिन्दू समाज की आस्था, संस्कृति और सेवा कार्यों का केंद्र है। उन्होंने कहा कि संतो, अर्चकों और पुरोहितों की सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में महत्ती भूमिका है। विहिप-बजरंग दल सेवा, धर्मजागरण व गौ रक्षा जैसे कार्यों को सतत कर रहा है।मठ-मंदिरों की रक्षा व धर्म जागरण में हम सभी को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर पर संतों, अर्चकों व पुरोहितों का भगवा वस्त्र पहनाकर विधिवत सम्मान किया गया। सम्मेलन में पं. घनश्याम व्यास चल्दू, पं. लक्ष्मण शर्मा, पं. गौरव पारीक, पं. आनंद कुमार पांडे, पं. विनय शर्मा, लोकेश जोशी, पं. कैलाश शर्मा, कथावाचक श्यामलाल शर्मा, सत्यनारायण पुरोहित, उमाकांत शुक्ला, पं. राधेश्याम शर्मा सहित बड़ी संख्या में धर्माचार्य, अर्चक एवं श्रद्धालु उपस्थित थे ।
वहीं विभाग गौरक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, संजय चौरसिया, कपिल बैरागी, पवन जैसवार, तूफान सिंह धनगर, सूरज ग्वाला, मांगीलाल मकवाना, मातृशक्ति जिला संयोजिका उर्वशी रावत शाह, मीरा जोशी सहित विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए। उक्त जानकारी जिला अर्चक पुरोहित प्रमुख पं. रामअवतार शर्मा ने दी।
=========
पी.एम.एफ.ई.योजना से लाभाविंत युवा किसान विशाल पाटीदार द्वारा खाद्य तेल प्रसंस्करण लघु उद्योग स्थापित
प्रतिमाह तीस हजार रूपये आय प्राप्त कर रहे है,युवा किसान श्री पाटीदार
ग्रामीणों को मिल रही है खाद्य तेल एवं खली की सुविधा
नीमच 26 जुलाई 2025,प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना(PMFME) के तहत नीमच विकासखण्ड के ग्राम केलुखेड़ा के युवा किसान विशाल पाटीदार 3.45 लाख रूपये का ऋण लेकर खाद्य तेल प्रसंस्करण लद्यु उद्योग स्थापित कर प्रतिमाह 30 हजार रूपये की कमाई कर आत्मनिर्भर बन गए है।
युवा किसान श्री विशाल पाटीदार ने हर्कियाखाल चौराहे पर बालाजी लद्यु उद्योग के नाम से अपना स्ंवय का खाद्य, तेल प्रसंस्करण लद्यु उद्योग स्थापित किया है ।उद्यानिकी विभाग ने उन्हे योजना के तहत 3.45 लाख का ऋण उपलब्ध करवाया है। इस पर शासन द्वारा उन्हे 1.21 लाख रूपये की राशि अनुदान के रूप में प्रदान गई है ।युवा किसान केलुखेड़ा निवासी श्री विशाल पाटीदार अपने इस खाद्य तेल प्रसंस्करण उद्योग के माध्यम से मूगफली,सोयाबीन,एवं अन्य तिलहन का प्रसंस्करण कर तेल निकालकर फिल्टर तेल ग्रामीणों को बाजार से कम मूल्य पर उपल्ब्ध करा रहे है । इस कार्य के लिए उन्हे अच्छा मुनाफा मिल रहा है, साथ ही तेल निकालने के बाद उन्हे खली के रूप में अच्छी गुणवत्ता की खली(पशु आहार) भी मिल रहा है । इसका भी उन्हे अच्छा दाम मिल रहा है । बिजली बिल का भुगतान एवं अन्य खर्च निकालने के बाद विशाल पाटीदार प्रतिमाह 20 हजार रूपये की शुद्व आय प्राप्त कर रहैं है । उनका यह लद्यु उद्योग सफलता पूर्वक संचालित हो रहा है इससे क्षेत्र के ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर खाद्य तेल एवं खली उपलब्ध होने से ग्राहकों की संख्या भी बढने लगी है । श्री विशाल पाटीदार ने पीएमएफई योजना की बदौलत अपने आप को एक सफल उद्यमी के रूप में स्थपित कर लिया है । अब वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बन गए है।
कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को हर्कियाखल चौराहे पर युवा किसान उद्यमी श्री विशाल पाटीदार द्वारा लगाए गये श्री बालाजी खाद्य, तेल प्रसंस्करण लद्यु उद्योग का निरीक्षण कर खाद्य तेल निकालने, खाद्य तेल का फिल्टर करने की प्रकिया का अवलोकन किया और श्री पाटीदार से चर्चा का पीएमएफएमई योजना के तहत मिले ऋण,अनुदान ,मासिक आय,लाभ, विपणन प्रकिया, बिजली की खपत और लागत आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर ने पीएमएफई योजना के तहत लाभांवित श्री विशाल पाटीदार के उद्योग को सोलर प्रोजेक्ट एवं सहकरिता से लिकेंज करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए है । स.क्र./1336/184/मालवीय/फोटो
=========
शिक्षा की गुणवत्ता सुधार की कलेक्टर नीमच की विशेष पहल
कक्षाओं में विद्यार्थियों के बीच बेंच पर बैठकर ले रहे है शिक्षण कार्य का जायजा
नीमच 26 जुलाई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा नीमच जिले के शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए विशेष पहल की जा रही है । इसके तहत कलेक्टर समय समय पर शासकीय विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर वे कक्षाओं में विद्यार्थियों के साथ बेंच पर बैठकर शिक्षको द्वारा करवाए जा रहे अध्यापन कार्य का जायजा ले रहे है ।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने शुक्रवार नीमच विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय भवंरासा तथा शा.उ.मा.वि. पालसोडा का निरीक्षण किया । उन्होने भवरांसा की कक्षा पॉंचवी व आठवीं, की कक्षा में छात्र-छात्राओं के साथ बैंच पर बैठकर अध्यापन कार्य का जायजा लिया। साथ ही ब्लेक बोर्ड पर गणित , जोड,भाग ,गुणा, और घटाव से सम्बधित सवाल लिखकर विद्यार्थियों से हल करवाए और उनके शैक्षणिक स्तर को परखा। कलेक्टर श्री चंद्रा ने उ.मा.वि.पालसोडा में भी कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में पहॅुचकर विद्यार्थियों के साथ बैंच पर बैठकर शिक्षण कार्य का जायजा लिया।
कलेक्टर ने सभी प्राचार्यो, शाला प्रमुखों को सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की पेरेन्टस,टीचर्स की मीटिंग आयोजित कर शालाओं मे विद्याथियों की उपस्थिति बढ़ाने और विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर एंव शिक्षा गतिविधियों से अभिभावको और पालको को अवगत कराने के निर्देश दिए ।
===========
उपजेल जावद में आध्यात्मिक शिविर सम्पन्न
नीमच 26 जुलाई 2025, उप जेल जावद में शुक्रवार को मैत्रीबोध परिवार ,कर्जत, महाराष्ट्र द्वारा बंदियों के लिए आध्यात्मिक शिविर आयोजित किया गया। शिविर में शांतिक्षेत्र प्रेमगिरी आश्रम के मैत्रेय दादाश्री की प्रेरणा से बंदियों के भीतर प्रेम,ज्ञान और मित्रता को जागृत करने मैत्रीसंबोध ध्यान एवं प्रवचन किए गए। मैत्रीबोध परिवार से मैत्री वंदना जी, नलिनी जी , मृदुला जी, और मित्र फ़लक्ष द्वारा प्रार्थना एवं खुद स्वस्थ रखने की विधि बताई गई। अपने मन की हर बात एक दूसरे से साझा कर, आंतरिक शान्ति और राहत प्राप्त करने का आग्रह किया गया। इस मौके पर सहायक जेल अधीक्षक डॉ अंशुल गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया ।



