Uncategorized
पालसोड़ा में कल रविवार को उज्जैनी मनाई जाएगी,खेड़ा देवत पूजा जाएंगे
पालसोड़ा में कल रविवार को उज्जैनी मनाई जाएगी,खेड़ा देवत पूजा जाएंगे
पालसोडा -रूठे इंद्रदेव को मनाने एंव अच्छी बारिश की मनोकामना के लिए व क्षेत्र में खुशहाली,सुख समृद्धि के लिए ग्राम पालसोड़ा में दिनांक 27 जुलाई रविवार को उज्जैनी मनाई जाएगी ।वहीं पशुओं में रोगों से बचाव के लिए जल का छिड़काव किया जाएगा ।एवं गांव के सभी खेड़ादेवत पूजे जाएंगे एवं हवन किया जाएगा ।वही शाम को 4:30 बजे इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए इंद्र देवता हवन किया जाएगा । एवं इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए सभी ग्रामवासी अधिक से अधिक संख्या में हवन मे उपस्थित रहे सभी ग्राम वासियों से निवेदन है कि गांव के बाहर भोजन बनाकर अपने आराध्य देव को भोग लगाएं ।