भवानीमंडी को दिल्ली मुंबई एट लेन से जोड़ने की मंजूरी मिली

भवानीमंडी को दिल्ली मुंबई एट लेन से जोड़ने की मंजूरी मिली
गरोठ- लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने आज स्थानीय संगठन इकाई को जानकारी दी कि दिल्ली में एनएचएआई की एक हाई लेवल कमेटी में भवानी मंडी को एट लेन से जोड़ने की मंजूरी दे दी गई है , लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री प्रकाश चंद जी के नेतृत्व में NHAI के माननीय मंत्री श्री नितिन गडकरी से मिले थे और वहां पर भवानी मंडी को एट लेन से जोड़ने की मांग की थी , जिस पर कुछ समय पहले 24 सितंबर 2024 को एट लेन अधिकारियों की एक टीम भवानी मंडी आई थी और उसने मौके का अवलोकन कर भवानी मंडी को सातलखेड़ी के यहां से लिंक देकर उस लिंक को ग्रीन कॉरिडोर बनाते हुए भवानी मंडी में देवरिया के पास जोड़ने के संकेत दिए थे
इस मामले में पिछले दिनों ही 8.90 किलोमीटर का एक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर उसे सातल खेड़ी से जोड़ने के लिए एक प्रस्ताव दिल्ली मुख्यालय को भेजा गया था , जिस पर वहां से मंजूरी मिलने की जानकारी मिली है , संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियो से मिली जानकारी पर स्थानीय संगठन के पदाधिकारी प्रीतपाल सिंह होरा , कमल सुरेका ,गोविंद बिड़ला,एवं सी ए प्रकाश गुप्ता आदि ने हर्ष जताया है एवं माननीय मंत्री नितिन जी गडकरी व आदरणीय प्रकाश चन्द जी का आभार जताया हैं एवं संगठन पदाधिकारीयो ने उम्मीद जताई है कि इससे भवानी मंडी के औद्योगिक विकास को एक नई राह मिल सकेगी।