Uncategorized

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 24 जुलाई 2025 गुरुवार

आज हरियाली अमावस्या पर ज्ञानोदय स्कूल में पौधारोपण

 
नगर समस्या सुझाव ग्रुप व ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल का संयुक्त आयोजन
 
नीमच। आज हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर नगर समस्या सुझाव ग्रुप (एनएसएसजी) व ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की सहभागिता से सम्पन्न होगा, जिसमें हरियाली का महत्व व प्रकृति से जुड़ाव पर बल दिया जाएगा।
एनएसएसजी एडमिन विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम स्व. जीवन भाई दुआ की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के अंतर्गत यह एक और महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसके माध्यम से समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रसार किया जा रहा है।
ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल की संचालिका गरिमा चौरसिया ने कहा बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का भाव विकसित करना आज की सबसे बड़ी जरूरत है। विद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि संस्कार और सामाजिक दायित्वों की भी पाठशाला है। ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में प्रकृति के संरक्षण का बीज रोपा जाता है, जो भविष्य में वटवृक्ष बनकर समाज को छांव देगा।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, एनएसएसजीके सदस्यगण, अभिभावक व पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहेंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य हरियाली को बढ़ावा देना तथा भावी पीढ़ी को प्रकृति संरक्षण के प्रति प्रेरित करना है।
==========
जिला प्रेस क्लब रजिस्टर्ड का कार्ड वितरण व नवीन कार्यकारी गठन व शपथ समारोह 27 को 

नीमच। जिला प्रेस क्लब रजिस्टर्ड का कार्ड वितरण समारोह व नवीन कार्यकारिणी गठन व शपथ समारोह 27 जुलाई रविवार मंगलम रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा। जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष विष्णु मीणा, सचिव राजेश लक्षकार, कोषाध्यक्ष राजेश भंडारी, सह सचिव बीएल दमामी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रेस क्लब की एक आवश्यक बैठक सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित हुई। जिसमें सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि जिला प्रेस क्लब का कार्ड वितरण समारोह एवं नवीन कार्यकारिणी  के गठन व शपथ समारोह का आयोजन 27 जुलाई रविवार को मंगलम रिसोर्ट मनासा रोड पर आयोजित होगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रातः 10:00 बजे जिला प्रेस क्लब की साधारण सभा का आयोजन होगा जिसमें जिले भर के जिला प्रेस क्लब के सदस्य की उपस्थिति में आगामी कार्यकारिणी और कार्य योजना के बारे में निर्णय लिए जाएंगे व सर्व सहमति से नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी साथ ही सभी सदस्यों को परिचय पत्र कार्ड भी वितरित किए जाएंगे।
उसके पश्चात 11:30 बजे कार्यक्रम में नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान ,पूर्व मंत्री  जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक माधव मारु, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ,भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया की गरिमामय  उपस्थिति में संपन्न होगा।
आयोजन के बाद सभी का स्नेह भोज होगा। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष विष्णु मीणा व सचिव राजेश लक्षकार ने जिला प्रेस क्लब के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वह अनिवार्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाएं।

===========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}