Uncategorizedभोपालमध्यप्रदेश

सेमली निवासी श्यामसिंह कार्यवाही के लिए जनसुनवाई तक पहुँचे

कई निर्माणो मे अननियमितता फिर भी शिकायत के तीन सप्ताह बाद भी जाँच की आस……

उपयंत्री पुष्पेंद्र राजोरिया द्वारा जारी कार्य पूर्णता सर्टिफिकेट पर सवाल…

उच्च अधिकारी करेंगे जाँच या होता रहेगा खेला

सेमली निवासी श्यामसिंह कार्यवाही के लिए जनसुनवाई तक पहुँचे

मंदसौर -गरोठ जनपद क्षेत्र मंदसौर के छायन ग्राम पंचायत मे हुए निर्माण कम मूल्यांकन ज्यादा का व पुराने गड्डो की TS बनाकर डग आउट पोंड अन्य भृष्टाचार को लेकर सेमली हाडा निवासी श्याम सिंह के द्वारा 1 जुलाई को मंदसौर जिला स्तरीय जनसुनवाई मे पहुँचकर की थी और लगभग तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी जाँच की आस मे शिकायतकर्ता बैठा है वही सूत्र बताते है की कुछ…. की चाह मे उपयंत्री महोदय ने बिना ग्राउंड देखे ऑफिस बैठे बैठे ही मूल्यांकन कर सीसी भी जारी कर दी उच्च सक्षम अधिकारी निष्पक्ष रूप से जाँच करते है तो दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जायेगा और उच्च अधिकारी चाहे तो अन्य भी कई घोटाले सामने ला सकते है…..

सीसी रोड का यह है मामला

जनसुनवाई मे पहुंचने वाले श्याम सिंह की माने तो सेमली हाडा गांव मे गोपाल सिंह के मकान से मैन रोड तक 325 फिट लगभग सीसी सड़क बनना थी पर मौके पर 260 फिट ही बनाई है और वही गोपाल सिंह के घर से डूंगर सिंह के घर तक 86 फिट सीसी सड़क बनना थी पर मौका स्थिति मे 60 फिट ही निर्माण किया है और उपयंत्री पुष्पेंद्र राजोरिया ने भी इसके लिए कार्य पूर्णता सर्टिफिकेट जारी कर दिया

पुराने गड्डो को भी यहां डग आउट पोंड का रूप देकर उनका भी पेमेंट निकल गया, डग आउट पोंड की TS के अनुसार मौका स्थिति का मुलायंकन किया जाता है तो यहां हुई गड़बड़िया भी सामने आ जाएगी I

उप यंत्री पुष्पेंद्र राजोरिया के कार्यक्षेत्र मे उच्च अधिकारी निष्पक्ष जाँच करते है अनेक प्रकार की गड़बड़ीयां सामने आ जाएगी जिसमें विभिन्न प्रकार से हुई वित्तीय भ्रष्टाचार सामने आ जायेगा इसमें जरूरत है तो निष्पक्ष जाँच की उच्च सक्षम अधिकारी निष्पक्ष जाँच करके दोषी पाये जाने पर कार्यवाही करेंगे या वो भी इस प्रकार की अनियमितता मे उनका साथ देंगे…?

===============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}