हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर सांवलिया मंदिर ग्राम ढोढर में होगा विशाल भंडारा एवं भजन संध्या

हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर सांवलिया मंदिर ग्राम ढोढर में होगा विशाल भंडारा एवं भजन संध्या
पंकज बैरागी
सुवासरा। सुवासरा तहसील मुख्यालय से से मात्र 7 किमी दूर चोमेला रोड़ पर स्थित सांवलिया मंदिर ग्राम ढोढर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 24 जुलाई गुरुवार को हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर विशाल भंडारे का आयोजन ग्राम वासी ओर सुवासरा नगरवासी एवं सभी आसपास के भक्तजनों के सहयोग से सम्पन्न होने जा रहा है । कार्यक्रम में प्रति अमावस्या पर निकलने वाली पैदल यात्रा भी सुबह 5. 30 पर निकलेगी। उसके पश्चात प्रातः 10 .30 बजे महाआरती एवं उसके पश्चात् महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन दिन भर निरंतर चलता रहेगा। साथ ही सुप्रसिद्ध भजन कलाकारों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दिन भर चलती रहेगी।
गौरतलब है कि श्री सांवलिया मंदिर ग्राम ढोढर में दूरदराज से प्रति अमावस्या पर भक्तों का तांता लगा रहता है और श्री सांवलिया सेठ सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते है। अतः समिति के सभी सदस्यों द्वारा सभी भक्तजनों से निवेदन किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में दिनांक 24 को हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर पधारे ,ओर धर्म और पुण्य का लाभ प्राप्त करे।



