एक पेड़ मॉं के नाम’ कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण

‘एक पेड़ मॉं के नाम’ कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण
गरोठ। नंगी के श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ में प्राचार्य प्रो.एच.एस.गौड़ के मार्गदर्शन मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और इको क्लब द्वारा22 जुलाई मंगलवार को’एक पेड़ मॉं के नाम’ कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया गया। प्राचार्य प्रो.एच.एस.गौड़ ने ‘एक पेड़ मॉं के नाम’ मुहिम के बारे में जानकारी देते हुए वृक्षारोपण का महत्व बताया। वृक्षारोपण के दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी ‘एबी’ ने कहा कि एक पेड़ मॉं के नाम कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा पर्यावरण और वन संवर्धन के लिए चलाया गया कार्यक्रम है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपनी मॉं के नाम पर एक पौधा लगाएगा और उसकी देख-रेख करेगा। एनएसएस और इको क्लब के स्वयंसेवकों ने पौधे के लिए गड्डे खोदे और पौधे लगाकर पानी डाला। वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय में फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में प्रो. मुकेश प्रजापति, प्रो. कर्ण सिंह जाट, प्रो नितेश मुजावदिया, डॉ. यशवंत व्यास, प्रो. निर्भय सिंह चंद्रावत प्राध्यापक गण और स्टाफ सदस्य श्री मुन्ना लाल निनामा, श्री सुनील परमार, श्री दिनेश वर्मा, श्री विशाल नरवाल शामिल हुए। आभार एन एस एस के स्वयंसेवक रोहित सूर्यवंशी द्वारा व्यक्त किया गया।