दो जिले रतलाम- मंदसौर के बीच बह रही चम्बल नदी में चल अवैध उत्खनन

बरखेड़ा पुलिस एंव आलोट तहसीलदार के साथ मौजा पटवारी को नही मौज रहे रेत खनन माफिया ?
अवैध रेत खनन माफियाओ को सीतामऊ तहसीलदार और साताखेड़ी पुलिस चौकी का खौफ नही…..?
✍️ राजेन्द्र देवड़ा
मंदसौर। रेत खनन माफियाओ ने दो जिले के बीच चम्बल नदी में रेत उत्खनन किया जा रहा है। मंदसौर जिले के सीतामऊ तहसील के ग्राम साताखेड़ी क्षेत्र से लगी चम्बल नदी से हर रोज हजारो टन रेत खनन हो रही है। जिसकी सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई सीतामऊ के जवाबदार तहसीलदार और पुलिस चौकी साताखेड़ी ने कोई कार्रवाई नही की जब रतलाम जिले के आलोट तहसीलदार मौजा पटवारी और बरखेड़ा में जब इस अवैध खनन को रोकने गई तो चम्बल नदी में अवैध रूप से खनन माफियाओ ने व्दारा बताया गया की यह चम्बल नदी मंदसौर जिले में है हम पर आलोट तहसीलदार कार्रवाई नही कर सकते है। आलोट अनुविभाग के बरखेड़ा कला के ग्राम सिपावरा मंदिर स्थित चम्बल नदी इन दिनो अवैध खनन माफियाओ की गिरफ्त में है। दो जिले के बीच से निकलने वाली चम्बल में माफियाओ का आंतक मचा हुआ है। सीतामऊ थाने के ग्राम साताखेड़ी क्षेत्र में बिना किसी रोक-टोक के रेत खनन हो रही है। जिसकी जानकारी साताखेड़ी पुलिस चौकी को भी है। मंदसौर खनिज विभाग और सीतामऊ तहसील हाथ पर हाथ रखकर बैठे है। मंदसौर जिले की भष्ट्र जिला खनिज विभाग प्रभारी अधिकारी भावना सेगंर पर लोकायुक्त भोपाल में शिकायत क्रमांक 36/ई/2025–26 में प्रकरण दर्ज होने के बावजूद चम्बल नदी पर बड़े स्तर पर रेत खनन माफियाओ व्दारा किया जा रहा है।जिले सहित मुख्यालय पर दिन रात चार पहिया वाहनों और डम्परों से अवैध तरीके से खनन माफिया अवैध रूप से रेत का खनन कर रहें है। जब इस अवैध रूप से चल रहें चम्बल नदी में रेत खनन की जानकारी सीतामऊ तहसीलदार को फोन पर दी गई तो उनका जवाब था में दिखाता हूं।
चम्बल नदी में चल रहें अवैध रेत खनन जिसकी जानकारी जिला खनिज विभाग के जवाबदारो से लेकर सीतामऊ तहसील में बैठे मठाधीशो को भी है परन्तु कार्रवाई कोई नही कर रहा है। इन माफियाओ के खिलाफ राज्य सरकार व्दारा अभियान चलाया जाना चाहिए अवैध खनिज गतिविधियों को नेस्तनाबूद करने के लिए मूल स्रोत पर कडी कार्रवाई करनी होगी। इसके साथ ही बड़ी मशीनरी एंव उपकरणों की जब्ती कार्रवाई करने से खनन माफियाओ की गतिविधियों पर जड से प्रहार होगा। क्या जिलाधीश मंदसौर इस और अपना ध्यान केंद्रित कर मंदसौर जिले के अंतिम छोर से बह रही चम्बल नदी में चल रहें अवैध रेत खनन माफियाओ पर कार्रवाई करेंगे।