भोपालमध्यप्रदेश

एमपी के 11 जिलों में आज बारिश के आसार, अब तक 61 प्रतिशत ज्यादा बरसे बादल

एमपी के 11 जिलों में आज बारिश के आसार, अब तक 61 प्रतिशत ज्यादा बरसे बादल

भोपाल। मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तीन मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं, जिसके चलते हवाओं के साथ नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। इस वजह से अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है। आज जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल जिलों में बारिश के आसार हैं। रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मलाजखंड में सात, खजुराहो में दो, उज्जैन में एक मिलीमीटर बारिश हुई। दिन का सबसे अधिक 35 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक सोमवार से एक बार फिर प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है। इसके अंतर्गत जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मध्यम बारिश हो सकती है। शेष क्षेत्रों में हल्की बौछारें पड़ने के आसार हैं। इस सीजन में एक जून से लेकर 20 जुलाई की सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रदेश में कुल 521.9 मिमी. बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश (323.2 मिमी.) की तुलना में 61 प्रतिशत अधिक है।

मध्य प्रदेश में फिर बढेंगी बारिश की गतिविधियां-:

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में गहरा कम दबाव का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान और उससे लगे पाकिस्तान पर बना हुआ है। इस मौसम प्रणाली के पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ते हुए कमजोर पड़कर कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होने के आसार हैं। मानसून द्रोणिका गहरे कम दबाव के क्षेत्र से होकर चुरू, आयानगर (दिल्ली), शाहजहांपुर, लखनऊ, पटना, बांकुरा, दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू के आसपास द्रोणिका के रूप में सक्रिय है। 24 जुलाई को उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि सोमवार से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। उधर पिछले 24 घंटों के दौरान रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक मलाजखंड में 14.4, श्योपुर में 2.4 मिमी. वर्षा हुई।

मप्र में अब तक सामान्य से 61 प्रतिशत अधिक बारिश-:

मध्य प्रदेश में मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 61 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। प्रदेश के पूर्वी व उत्तरी जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। एक दर्जन गांवों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। नदियों के समीपवर्ती गांवों को अलर्ट किया गया है। इस सीजन में एक जून से लेकर 20 जुलाई की सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रदेश में कुल 521.9 मिमी. बारिश हो चुकी है, जो सामान्य वर्षा (323.2 मिमी.) की तुलना में 61 प्रतिशत अधिक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}