नीमचमध्यप्रदेश

विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल प्रखंड मनासा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सोपा ज्ञापन

नीमच

डॉ बबलु चौधरी

विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल प्रखंड मनासा द्वारा के कार्यकर्ताओं ने
गो माता की रक्षा सुरक्षा व विचरण करने के लिए सुरक्षित स्थान दिए जाने हेतु श्रीमान डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया
ज्ञापन का वाचन करते हुए बजरंगदल जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ने बताया की जैसा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है व आप स्वयं गो माता के सेवक है आपके

प्रयासों से हजारों गो माता क़त्ल खाने जाने से बची है साथ ही आपके प्रयास से गोशाला की व्यवस्था भी सुदृढ़ हुई है ,परन्तु वर्तमान में कही गो शालाये खाली है जहां गो माता को रखा जा सकता है,
व कई गोशाला की स्तिथि व रखरखाव ठीक न होने से ,गोशाला में कीचड़ होने से गोमाता बीमार होकर उनकी मृत्यु हो रही है,
उनके अंतिम संस्कार के स्थान की भी उचित व्यवस्था न होने से उनको कहि भी फेक दिया जाता है,
साथ ही कही गो शालाओ की समितियां गो माता को रखने से मना कर देते है जिसके कारण गो माता को लोग भूखी प्यासी सड़को पर छोड़ देते है ।
ओर हिन्दू समाज की आस्था का केंद्र गो माता आज भी दर दर भटकने को मजबूर है,
यह दुर्भाग्य है कि हिन्दू समाज ने पहले तो गो माता को अपने घरों से निकाल दिया फिर गौचर भूमि न होने से गावो से निकाल दिया ,अब गो माता सड़को पर विचरण कर रही है ,व अपने आप को भूख प्यास से बचाने की मशक्कत कर रही है ,परन्तु सड़को पर चलने वाले वाहन अंधाधुन गति से चलते है जिस कारण गो माता गायल हो रही है और दुर्भाग्य से उसकी इसी दशा में मृत्यु भी हो रही है ,इस सबका जिम्मेदार कोंन,
2. मनासा तहसील में भी

साठिया समुदाय द्वारा लगातार गो तस्करी की जा रही है उनके प्रमुख ठिकाने मनासा एवं कचोली दुरगपुरा, पोखरदा, जालिनेर इन गांवों में अस्थाई निवास करके लगातार गो तस्करी को अंजाम देते हैं। इसकी और शासन प्रशासन का कोई ध्यान या कभी भी उचित कार्रवाई नहीं की गई है।
जिससे उनके हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

3 ऐसे ही नीमच जिले से गुजरने वाले महू नीमच मार्ग पर एक ट्रक चालक द्वारा 3-4 गो माताओ को अपनी गाड़ी से कुचल दिया गया ,ऐसी घटनाये आये दिन होती है और गो माता गायल व ऐसी दुर्घटनाओं से उसकी मृत्यु भी हो जाती है,

4 वर्तमान में मनासा ओर जिले में हजारों की संख्या में गो माता सड़को पर है व प्रशासन इसे गांधी सागर गो अभ्यारण पठार क्षेत्र के जंगलों में छोड़ने के प्रयास में है ,परन्तु वहां इनकी सुरक्षा की कोई ठोस व्यवस्था नही होने से ,हिंसक जानवर व गो तस्कर वहां से आसानी से गो तस्करी करते है उसके पाप के भागी भी शासन प्रशासन ही है, गई अभ्यारण छोड़ना यानी उनकी हत्या का प्रयास करना ही है ,
अतः
विहिप गो रक्षा विभाग इस ज्ञापन के माध्यम से सरकार व माननीय मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन करता है कि वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखकर गो माताओ के लिए उचित व्यवस्था करें, व गोशालाओ को आदेशित किया जाए कि गो माता को रखने से मना न किया जावे व उनकी उचित सेवा करे, व प्रशासन को आदेशित किया जावे की गोशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जावे ।
स्थानीय प्रशासन को भी आदेशित किया जाए कि जब तक गोअभ्यरण में गो माता के सुरक्षा के विशेष इंतजाम नही किये जायें तब तक गो माता को वहां मरने के लिए न छोड़ा जाए, । साथ ही महू नीमच मार्ग व दिल्ली बम्बई मार्ग पर बारिश का लाभ उठाकर गो तस्कर अपने मंसूबो में कामयाब हो रहे है इस तस्करी को रोकने के लिए भी ठोस कदम उठाए जावे ऐसा ज्ञापन सौंपा । जिसमें उपस्थित,जिला संयोजक दुर्गेश धनगर ,प्रेम कुशवाह, हरिनारायण नंदवाना,राहुल कुशवाह,मंगल सिंह देवडा, अनिल कुशवाह,समरथ बागवान,दिनेश सेन, मोहित बिड़ला,चिंटू आदिवाल,श्याम छाबड़ा, गौरव भाटी,रोहित कुशवाह,ललित माली,अनु भाटी एवं प्रखंड टोली के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}