समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 21 जुलाई 2025 सोमवार

वीणा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा गुलाब चक्कर में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन
रतलाम 20 जुलाई 2025/गुलाब चक्कर में वीणा म्यूजिकल ग्रुप का भव्य संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो कलेक्टर श्री राजेश बाथम के प्रयासों से एक सुंदर संगीत मंच के रूप में विकसित किया गया है। इस कार्यक्रम में सुरोलिया जी के कुशल संचालन, मनोहर जी के प्रभावी संयोजन, और विशाल जी के आतिथ्यपन ने संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में विविध गीतों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को आनंदित किया, जिनमें इदरीश जी की मधुर आवाज, सुनीता जी के आकर्षक गाने, गीता जी की सुरम्य तान, टक्कर जी की भावपूर्ण गजल, नरेंद्र जी का जोशीला हुम हुम, और नित्येंद्र का मोहक रूप तेरा मस्ताना शामिल थे। मायाजी और मनोहर जी की जोड़ी ने “जब कोई बात बिगड़ जाए“ को अपनी सुरीली आवाज में गाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के माध्यम से वीणा म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और संगीत प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के प्रयासों से गुलाब चक्कर को एक प्रमुख संगीत स्थल के रूप में स्थापित करने में यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
===========
ट्रेन के माध्यम से इंदौर से रतलाम लाई जा रही 54 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त

रतलाम 20 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में तथा सहायक आबकारी आयुक्त डॉ शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पी सी केरवार के नेतृत्व में, अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत 18 जुलाई को वृत्त रतलाम अ प्रभारी अधिकारी मीनाक्षी गुप्ता द्वारा हमराह आबकारी उप निरीक्षक श्री चेतन वैद के वृत क्षेत्र के प्रतापनगर रेलवे पटरी के पास से ट्रेन के माध्यम से इंदौर से रतलाम लाई जा रही अवैध विदेशी मदिरा 01 बाल अपचारी एवं फरार आरोपी विजय उर्फ मोनू राजावत पिता राजेंद्र राजावत निवासी रत्नेश्वर रोड के कब्जे से 04 बैग में 12 बोतल सिग्नेचर व्हिस्की, 12 बोतल बकार्डी रम, 12 बोतल मैजिक मोमेंट वोदका, 36 बोतल फॉक्स वोदका कुल 54.0 बल्क लीटर जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बाल अपचारी को बाल न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया एवं फरार आरोपी की तलाश जारी है। इस प्रकार कुल जब्त मदिरा कीमत 80,820/- रुपए आंकी गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक वाईकर, आबकारी आरक्षक पुष्पा मीणा, भावना खोड़े , नगर सैनिक शंकर भूरिया एवं नरेंद्र भाटी का सराहनीय योगदान रहा।