
================
आलोट नगर के त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के नर्वनिर्वाचित अध्यक्ष संजय डूंगरवाल ने कृषि मंडी में रविवार को शपथ ली
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
उन्होंने कार्यकारिणी में सचिव सचिन जैन, कोषाध्यक्ष निलेश पारिख, सहकोषाध्यक्ष शैलेष चत्तर, उपाध्यक्ष सुनील एम पारिख, राकेश सिसोदिया, राजकुमार आंचलिया, राजेंद्र पारिख, सहसचिव अनिमेष आंचलिया, मीडिया प्रभारी अंकित भंडारी को शामिल कर पदाधिकारी बनाया है।
साथ ही अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष त्रिस्तुतिक श्री संघ सुरेश तांतेड,अखिल भारतीय नवयुवक परिषद प्रदेश अध्यक्ष मोहित तांतेड, नगर परिषद अध्यक्ष ममता-विमल जैन मावावाला के आतिथ्य आयोजित समारोह मे संजय डूंगरवाल ने मांगीलाल शेखावत, बाबुलाल आंचलिया, महेंद्र पारिख, रमेश धारीवाल, सिरेमल भंडारी, सुभाष चत्तर, विमल एफ जैन, विमल जैन, अशोक भंडारी का बहुमान किया गया।
इस अवसर पर संजय डूंगरवाल ने त्रिस्तुतिक श्रीसंघ कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नामों और नगर के मध्य मंदिर बनाने के लिए अपनी तरफ से चार हजार पांच सौ वर्ग फीट भूमि प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही श्रीसंघ एवं जिन शासन के कार्यो को निश्चित समय सीमा में सभी के सहयोग से पूरा करने का संकल्प लिया।
इसके पूर्व मंडी परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बडी संख्या में लोगो ने अपनी जाँच करवाई उक्त सम्पूर्ण आयोजन संजय डूंगरवाल व्दारा आयोजित था।
=============