
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा
मावता में सरपंच पद के चुनाव को लेकर उत्साह, 6 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे
ढोढर। पिपलोदा तहसील के ग्राम पंचायत मावता में सरपंच संजय शर्मा के निधन से रिक्त हुए पद पर मंगलवार 22 जुलाई को मतदान किया जाएगा सरपंच पद के लिए 6 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं कोई अपने पिछले विकास कार्य गिना रहा है तो कोई जनता से जुड़ाव की बात कर रहे हैं।
सरपंच पद के प्रत्याशी सौरभ शर्मा बिट्टू भैया ने बताया मेरे पिता स्वर्गीय संजय शर्मा के अधूरे सपनों को साकार करने एवं गांव का विकास मैं अग्रणी करने हेतु ग्राम पंचायत मावता उपचुनाव 22 जुलाई मंगलवार को होना है मैं बिट्टू भैया विश्वास दिलाता हूं की मावता के विकास में अपनी हर जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निभाऊंगा।