महाकाल मुक्तिधाम परिसर में विशाल पौधारोपण एवं 21.53 लाख रुपए कि राशि से बनने वाले शवदाह गृह का पूजन विधायक श्री डंग ने किया

महाकाल मुक्तिधाम परिसर में विशाल पौधारोपण एवं 21.53 लाख रुपए कि राशि से बनने वाले शवदाह गृह का पूजन विधायक श्री डंग ने किया



पौधा सेवक वरिष्ठ श्री चन्दबिहारी सिंह चौहान का आत्मीय स्वागत,इस अवसर पर नगर क्षेत्र गणमान्य नागरिको जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों श्री महाकाल मुक्तिधाम समिति सदस्यों सामाजिक कार्यकर्ताओं पत्रकारगणों नागरिक बंधुओ की उपस्थिति रही।”नगर एवं वार्ड क्षेत्र के जनहित विकास कार्यों हेतु लोकप्रिय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष श्री सुमित जी रावत समस्त परिषद सदस्यों का एवं श्री महाकाल मुक्तिधाम सेवा समिति एवं आगंतुक अतिथियों का आत्मीय स्वागत आभार व्यक्त करता हूं।
श्री महाकाल मुक्तिधाम सेवा समिति अध्यक्ष मुकेश चोरड़िया एवं समस्त सदस्यों की मेहनत जनसहयोग द्वारा सेवा समर्पण के साथ सम्पूर्ण परिसर का अदभुत सौंदर्यकरण एवं हरियाली पेड़ पौधों से पर्यावरण में महत्वपूर्ण सहायक भूमिका निभाई जा रही हैं जो कि सराहनीय है। “शानदार ऐतिहासिक हरियाली महोत्सव आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं।
