विकासमंदसौर जिलासीतामऊ

महाकाल मुक्तिधाम परिसर में विशाल पौधारोपण एवं 21.53 लाख रुपए कि राशि से बनने वाले शवदाह गृह का पूजन विधायक श्री डंग ने किया

महाकाल मुक्तिधाम परिसर में विशाल पौधारोपण एवं 21.53 लाख रुपए कि राशि से बनने वाले शवदाह गृह का पूजन विधायक श्री डंग ने किया

सीतामऊ – छोटी काशी नगर परिषद सीतामऊ द्वारा नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 06 क्षेत्र में स्थित श्री महाकाल मुक्तिधाम परिसर में विकास कार्यों हेतु 21 लाख 53 हजार रु राशि से नवीन शवदाह शेड निर्माण विकास कार्यों भूमि पूजन मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री, विधायक श्री हरदीप सिंह डंग एवं किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह महुवा, नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला,भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री जितेंद्र बामनिया, आगंतुक उपस्थित समस्त अतिथियों, स्थानीय नगर परिषद जनप्रतिनिधिगण, भाजपा संगठन समस्त पदाधिकारीगण, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, श्री महाकाल मुक्तिधाम समिति समस्त सदस्यों, नगर क्षेत्र गणमान्य नागरिको वार्डवासियों पत्रकारगणों गरिमामय उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ एवं श्री महाकाल मुक्तिधाम समिति द्वारा भव्य हरियाली महोत्सव अंतर्गत 251 पौधे एवं अमरूद फलदार पौधा- रोपण किया गया।

पौधा सेवक वरिष्ठ श्री चन्दबिहारी सिंह चौहान का आत्मीय स्वागत,इस अवसर पर नगर क्षेत्र गणमान्य नागरिको जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों श्री महाकाल मुक्तिधाम समिति सदस्यों सामाजिक कार्यकर्ताओं पत्रकारगणों नागरिक बंधुओ की उपस्थिति रही।”नगर एवं वार्ड क्षेत्र के जनहित विकास कार्यों हेतु लोकप्रिय विधायक श्री हरदीप सिंह  डंग, नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज  शुक्ला उपाध्यक्ष श्री सुमित जी रावत समस्त परिषद सदस्यों का एवं श्री महाकाल मुक्तिधाम सेवा समिति एवं आगंतुक अतिथियों का आत्मीय स्वागत आभार व्यक्त करता हूं।

श्री महाकाल मुक्तिधाम सेवा समिति अध्यक्ष मुकेश चोरड़िया एवं समस्त सदस्यों की मेहनत जनसहयोग द्वारा सेवा समर्पण के साथ सम्पूर्ण परिसर का अदभुत सौंदर्यकरण एवं हरियाली पेड़ पौधों से पर्यावरण में महत्वपूर्ण सहायक भूमिका निभाई जा रही हैं जो कि सराहनीय है। “शानदार ऐतिहासिक हरियाली महोत्सव आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं।

इस अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत उपस्थित जनों को अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री दिनेश प्रजापति के नेतृत्व में एवं थाना प्रभारी श्री मोहन मालवीय कि विशेष उपस्थिति में नशा नहीं करने कि शपथ दिलाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}