अपराधमध्यप्रदेशरतलाम

दीनदयाल रतलाम  पुलिस ने किया नकली नोट चलाने वाली गेंग का पर्दाफाश, 03 गिरफ्तार 

 दीनदयाल रतलाम  पुलिस ने किया नकली नोट चलाने वाली गेंग का पर्दाफाश, 03 गिरफ्तार 

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण –* दिनांक 19.07.2025 को नकली नोट चलाने वाली गेंग की मुखबिर सूचना पर से वन विभाग नाका रतलाम से मुखबिर द्वारा बताए हुलिये के दो व्यक्तीयो को सब्जी के ठेले के पास से फोर्स व पंचान कि मदद से घेराबंदी कर पकडा नाम पता पुछते एक व्यक्ति ने अपना नाम अंकीत पिता अभय कुमार जाति राजुल उम्र 40 साल निवासी 06, तक्षशिला परिसर मुखर्जी नगर थाना औ.क्षे.रतलाम तथा दुसरा व्यक्ती न अपना नाम वासुदेव पिता अभय कुमार जाति राजुल उम्र 35 साल निवासी 06, तक्षशिला परिसर मुखर्जी नगर थाना औ.क्षे.रतलाम का होना बताया तथा अंकीत राजुल कि पंचान समक्ष तलाशी लेते उसके पहने हुऐ पेंट के दाहिने जेब से 100-100 के 11 नोट निकले जिनको पंचान समक्ष चेक करते नोट कि सिरीज OUK 031344 के 06 नोट तथा OUK 031345 के 05 नोट जिन पर भारतीय रिजर्व बैंक केंद्रीय सरकार द्वारा प्रत्याभूत हिन्दी व अंग्रेजी मे लिखा हुआ है तथा वासुदेव राजुल कि तलाशी लेते उसके पहने हुऐ पेंट के दाहिनी जेब से 100-100 के 09 नोट निकले जिनको पंचान समक्ष चेक करते नोट कि सिरिज OUK 031346 के 06 नोट तथा OUK 031347 के 03 नोट जिनपर भारतीय रिजर्व बैंक केंद्रीय सरकार द्वारा प्रत्याभूत हिन्दी व अंग्रेजी मे लिखा हुआ पाया गया । दोनों आरोपियो से 100-100 के नकली नोट कुल 20 पाये गये जिन्हें चेक करते असली नोट के वास्तविक नोट से अलग होकर हल्का होना तथा बैंक नोट प्रेस द्वारा जारी किये गये 100 के नोट से भिन्न होकर नकली पाये जाने से आरोपीयो के कब्जे से 100 रू के कुल 20 नोट जप्त कर ,आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपीयो के विरूद्ध थाना दीनदयाल नगर रतलाम पर अपराध क्र.524/2025 धारा धारा 179,180,182 बीएनएस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

रतलाम पुलिस अधीक्षक  श्री अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया ,थाना प्रभारी दीनदयाल नगर निरीक्षक मनीष डाबर को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये । मामला रतलाम शहर के सघन व्यापारी आबादी क्षेत्र का होने से थाना प्रभारी दीनयाल नगर रतलाम निरीक्षक मनीष डाबर द्वारा टीम को सक्रीय कर साक्ष्य जुटाये गये एवं नकली नोट चलाने वाली गेंग पर कार्यवाही हेतु अलग अलग टीमो का गठन किया गया। गठीत की गई टीमो द्वारा आरोपीयो से पुछताछ में एक अन्य आरोपी गगन पिता विनोद नागदे से नकली नोट लाने के बारे में बताया। पुलिस टीम द्वारा आरूपी गगन नागदे को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयो को न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पुलिस रिमांड लिया जाकर पुछताछ जारी है ।

जप्त मश्रुका – 100-100 रूपये के कुल 20 नकली नोट कुल नगदी 2000/-रूपये जप्त किये गए है ।

गिरफ्तार आरोपी-1. अंकीत पिता अभय कुमार जाति राजुल उम्र 40 साल निवासी 06, तक्षशिला परिसर मुखर्जी नगर थाना औ.क्षे.रतलाम (म.प्र.)

2.वासुदेव पिता अभय कुमार जाति राजुल उम्र 42 साल निवासी 06, तक्षशिला परिसर मुखर्जी नगर थाना औ.क्षे.रतलाम (म.प्र.)

3 गगन पिता विनोद नागदे उम्र 40 वर्ष निवासी 105 साहिल एवेन्यु बंगाली चौराहा इंदौर थाना खजराना इंदौर (म.प्र.)

सराहनीय भूमिका- निरीक्षक मनीष डावर थाना प्रभारी दीनदयाल नगर , उनि. राकेश मेहरा ,उनि.भगवानसिंह राठौर , ,आर.702 जितेन्द्रसिंह ,आर.478 संदीप कुमावत ,आर.321 टीकमसिंह ,आर.572 आशिक मंसुरी,आर.1168 नरेन्द्र ,आर.1094 सुनिल डावर ,आर.599 मकनसिंह ,आर.788 दीपकसिंह,आर.621 धीरज यादव ,आर.697 प्रकाश , की भुमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}