मंदसौरमध्यप्रदेश
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक श्री जोगा द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर ली अपराध समीक्षा बैठक, मंदसौर पुलिस कि कार्यप्रणाली कि सराहना की

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक श्री जोगा द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर ली अपराध समीक्षा बैठक, मंदसौर पुलिस कि कार्यप्रणाली कि सराहना की
मंदसौर। उज्जैन जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन श्री उमेश जोगा के द्वारा मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के अपराधों को लेकर समीक्षा की गई। कुछ अपराधों में मंदसौर पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा की और कुछ अपराधों में बेहतर कार्यवाही हेतु निर्देशित भी किया।अपराधों के संबंध में समीक्षा :-1. महिला संबंधी अपराध पेंडेंसी, 2. SC ST प्रकरण, 3. ऑपरेशन मुस्कान कार्यवाही ,4. सीएम हेल्पलाइन, 5. एनडीपीएस का अपराधों में फरार वारंटियों की पतारसी करने एवं जागरूकता संबंधी, 6. सड़क दुर्घटना चालान एवं जागरूकता संबंधी, 7. कंजर ,पारदी,सांसी, बांछड़ा, बागटांडा गिरोह के सदस्यों की पहचान कर इनपर सख्त कार्यवाही, 8. प्रिवेंटिव माइनर, 9. थाने के रिकॉर्ड्स का संधारण बेहतर एवं व्यवस्थित हो।, 10. थाना प्रभारी एवं अधीनस्थ कर्मचारी की उपस्थिति क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा दिखे।,11. बीट पुलिसिंग बेहतर हो।
मंदसौर पुलिस की कार्यवाही की सराहना की गई :-. ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत बालक बालिकाओं की अधिकतम दस्तयाबी करने पर सराहना की गई।, सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत अधिकतम शिकायतों के निराकरण कर जिले की अच्छी ग्रेडिंग प्राप्त होने पर सराहना की गई।, एनडीपीएस के अपराधों में फरार वारंटियों की अधिकतम पतारसी करने के संबंध में बेहतर कार्यवाही करने पर मंदसौर पुलिस की सराहना की गई।
अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना के साथ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री टी एस बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग श्रीमती हेमलता कुरील तथा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

