रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
रानीगांव स्कूल मे कालूखेड़ा थाना टीम द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा न करने की शपथ दिलाई

ढोढर। थाना कालूखेड़ा क्षेत्र में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्राम कालूखेडा के शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा शासकीय हाई स्कूल विद्यालय रानीगांव के विद्यार्थीयो को जागरूक किया नक्शा मुक्ति अभियान के तहत नशा न करने की शपथ दिलाई और विद्यार्थियों को नशा मुक्ति को लेकर बनी शॉर्ट फिल्म दिखाई तथा शासकीय वाहनों, प्राइवेट बस आदि पर नशा मुक्ति अभियान के पेम्पलेट लगवाएं तथा नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जिसमे थाना प्रभारी महोदय लिलियन मालवीय, चौकी प्रभारी मावता अल्केश सिंगार,उनि कैलाश जोशी, सउनि गल सिंह भावेल, मो. यूनुस खान, मनीष शर्मा, प्र. आर. गोपाल बारूपाल, आर. रोहित दसोरिया, सावरिया पाटीदार, अनिल जाट एवं विद्यालय के प्राचार्य व स्टाफ व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।