इधर-उधर भटकती 500 गायों ने कृषि उपज मंडी में बना दिया तबेला

इधर-उधर भटकती 500 गायों ने कृषि उपज मंडी में बना दिया तबेला
मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा में इन दिनों गौ माता का बुरा हाल है। देखने में आ रहा है कि गोवंश दर-दर भटक रहा है और सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि जो पार्टी गाय माता के नाम पर राजनीति करती आ रही है, गायों के नाम पर वोट बटोरती आ रही है, उसी की सरकार में आज गाय माता को बरसात से बचने के लिए, धूप से बचने के लिए, थोड़ी देर आराम करने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। सुवासरा से भाजपा के विधायक हरदीप सिंह डंग जिन्होंने 2019 की कमलनाथ सरकार को गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर , कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी आज उनकी विधानसभा और उनके गृह नगर सुवासरा में गाय माता दर-दर भटकने को मजबूर हैं। विधायक हरदीप सिंह डंग ने गायों के नाम पर वोट तो ले लिए लेकिन गाय माता का जो हाल पहले था उससे भी बुरा हाल वर्तमान में हो चुका है।
सुवासरा कृषि उपज मंडी में लगभग 500 से अधिक गायों का झुंड पहुंच गया है। इन गायों का कोई मालिक नहीं है ऊपर वाले ने इन्हें धरती पर तो भेज दिया लेकिन जो धरती के अन्नदाता है उन्होंने अनुपयोगी होने पर इन्हें दर-दर भटकने के लिए छोड़ दिया।