मंदसौरमध्यप्रदेशसामाजिक

नया गुजराती लोहार समाज का चौथा निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न


40 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, 10 हजार  स्वजाति  बंधु हुए सम्मिलित

मन्दसौर। नया गुजराती लोहार समाज का चौथा निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन भगवान पशुपतिनाथ की नगरी चंद्रपुरा मंदसौर में सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें 40 जोड़े विवाह परिणय सूत्र में बंधे । सम्मेलन में मध्यप्रदेश राजस्थान के लगभग 10 हजार स्वजाति बंधु सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भानपुरा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज ज्ञानानंद जी तीर्थ विशेष अतिथि श्री 1008 श्री रामकिशोर जी महाराज तीन छतरी बालाजी ने पधारकर नव दंपति को आशीर्वाद प्रदान किया । इस अवसर पर नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सुराणा, क्षेत्रीय पार्षद श्री शैलेंद्रगिरी गोस्वामी, श्री अनिल पांडे एडवोकेट सीतामऊ, नया गुजराती लोहार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामचंद्र लोहार, पूर्व अध्यक्ष श्री शिवलाल लोहार दलौदा, पूर्व अध्यक्ष श्री मोहनलाल बेडावन्या, संरक्षक श्री शालिग्राम लोहार उज्जैन ने उपस्थित होकर नवविवाहित दंपति को आशीर्वाद दिया एवं नया गुजराती लोहार के द्वारा आयोजित इस विशाल एतिहासिक सामूहिक विवाह सम्मेलन की सभी ने प्रशंसा की ।
निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र चौहान बंदूक वाले, नया गुजराती लोहार समाज धर्मशाला निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश लोहार, नया गुजराती लोहार समाज के जिला अध्यक्ष श्री मोहनलाल चौहान, आयोजन प्रभारी श्री परमानंद, लोहार जिला समिति के सचिव श्री रतनलाल चौहान, कोषाध्यक्ष किशोर  लोहार सम्मेलन के सचिवजी श्री रमेशचंद्र लोहार गागसी, उपाध्यक्ष भगतराम लोहार दलोदा, श्री रमेशचंद्र लोहार सीतामऊ, श्री सत्यनारायण लोहार खानपुरा, मदनलाल लोहार पिपलोदा, जिला सह सचिव अनिल चौहान, सह कोषाध्यक्ष जगदीश लोहार, सम्मेलन कोषाध्यक्ष श्याम लोहार दलौदा, सह कोषाध्यक्ष श्याम लोहार साबाखेड़ा, सह सचिव रतनलाल लोहार दलौदा और जिला समिति एवं निशुल्क सामूहिक विवाह समिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।
सर्व समाज प्रतिनिधि एवं समरसता मंच के पदाधिकारी द्वारा नया गुजराती लोहार समाज जिला समिति का स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेशचंद्र लोहार गागसी, रतनलाल चौहान मंदसौर और दीपक पंवार धार ने किया। आभार आयोजन प्रभारी श्री परमानंद लोहार दलोदा ने माना। यह जानकारी सम्मेलन के मीडिया प्रभारी श्री भंवरलाल लोहार द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}