मंदसौरमध्यप्रदेश

संसदीय क्षेत्रवासियों को मिली नई ट्रेन की सौगात , अब काचीगुड़ी व जोधपुर के लिए सीधी ट्रेन

सांसद गुप्ता ने प्रधानमंत्री व रेलमंत्री का आभार माना

मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयासों से नीमच, मंदसौर व जावरा संसदीय क्षेत्रवासियों को एक सुविधा मिलने जा रही है। गाड़ी संख्या 17605/17606 काचिगुडा- भगत की कोठी (जोधपुर) प्रतिदिन नई  रेलगाड़ी और भगत की कोठी से काचिगुडा 22 जुलाई से संचालित होगी ।
काचीगुड़ा से भगत की कोठी (जोधपुर) के बीच चलने वाली इस नई ट्रेन का खंडवा में स्टॉपेज मिलेगा। ट्रेन का मार्ग काचीगुड़ा से शुरू होकर नांदेड़, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति, उज्जैन, रतलाम, जावरा, मंदसौर व नीमच होते हुए अजमेर, ब्यावर और पाली होते हुए भगत की कोठी (जोधपुर) तक जाएगा।
संासद सुधीर गुप्ता द्वारा इस ट्रेन के परिचालन की मांग लगातार की जा रही थी और समय-समय पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से व अन्य अधिकारियों से मुलाकात के दौरान चर्चा की जा रही थी। अब उनके यह प्रयास सफल भी हुए और 22 जुलाई से संसदीय क्षेत्रवासियों को नियमित ट्रेन की सुविधा मिलने लगेगी। ट्रेन संख्या 17605 काचीगुड़ा से रात 11.50 बजे रवाना होकर अगले दिन जावरा 7.45 बजे, मंदसौर 8.24 बजे एवं नीमच  9.14 बजे पहुंचेगी और चितौड़गढ़, अजमेर, पाली मार्ग से होते हुए भगत की कोठी (जोधपुर) रात 8.00 बजे पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 17606 भगत की कोठी से रात 10.30 बजे रवाना होगी। अगले दिन नीमच 8 बजकर 8 मिनिट, मंदसौर 8.58 और जावरा 9.48 बजे पहुंचेगी और उज्जैन, खंडवा मार्ग होते हुए ट्रेन काचीगुड़ा अगले दिन दोपहर 3.40 बजे पहुंचेगी। सांसद सुधीर गुप्ता ने बताया कि इस नियमित ट्रेन की सुविधा से यात्रियों को तो सुविधा मिलेगा साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सांसद सुधीर गुप्ता ने इस हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अष्विनी वैष्णव जी का आभार प्रकट किया।
इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज
नई ट्रेन का स्टॉपेज काचीगुड़ा, निजामाबाद, हजूरसाहिब नांदेड़, पुर्णा, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, खंडवा, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, मक्सी, उज्जैन, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, भगत की कोठी (जोधपुर) रहेगा।
कुल 22 कोच लगेंगे
नई ट्रेन की संरचना ऐसी है कि इसमें कुल 22 कोच होंगे। जिनमें वातानुकूलित टू टियर के दो, वातानुकूलित थ्री टियर के 7, स्लिपर के 7, द्वितीय साधारण के चार, जनरेटर कार के दो कोच होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}