
रविवार को सीकेएनकेएच फाउंडेशन के साथ शिक्षाविद डॉ. ऋषिका वर्मा से होगा संवाद
गढ़वाल
सीकेएनकेएच फाउंडेशन के समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित “संडे विद सोशल इंपैक्ट क्रिएटर्स” कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी रविवार 21 दिसंबर को उत्तराखंड की प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. ऋषिका वर्मा को सुनने का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम सायं 7 बजे से 8 बजे तक गूगल मीट के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।
सीकेएनकेएच फाउंडेशन के आईटी सेल द्वारा जानकारी दी गई कि समाज कल्याण विभाग ने पुनः अपने चर्चित संडे विद सोशल इंपैक्ट क्रिएटर्स कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा, शिक्षा और सामाजिक परिवर्तन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपने अनुभव और विचार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साझा कर सकें।
यह कार्यक्रम उन सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षाविदों की आवाज़ को मजबूती देता है, जो निस्वार्थ भाव से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही यह युवाओं को समाज सेवा के प्रति प्रेरित करने का भी सशक्त माध्यम बन रहा है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्यक्रम की पुनः शुरुआत पर संस्था के संचालक मंडल के महासचिव प्रीतेश तिवारी ने विभाग की सराहना करते हुए कहा सीकेएनकेएच फाउंडेशन सिर्फ़ एक संस्था नहीं, यह उन लोगों की आवाज़ है जो बदलाव चाहते हैं और बदलाव करने का साहस रखते हैं। हम उस पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं जो सवाल भी करती है और समाधान भी देती है।
‘संडे विद सोशल इंपैक्ट क्रिएटर्स’ जैसे कार्यक्रम समाज के असली नायकों को मंच देते हैं—उन नायकों को जो बिना सुर्खियों के समाज को मजबूत बना रहे हैं। यही हमारा मिशन है—आवाज़ को मंच देना और मंच से आंदोलन खड़ा करना।
प्रीतेश तिवारी ने कहा मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कहता हूँ कि सीकेएनकेएच फाउंडेशन का हर प्रोजेक्ट सिर्फ़ शुरू नहीं होगा, बल्कि मिसाल बनेगा। बदलाव का यह कारवां अब रुकेगा नहीं।
तिवारी ने समाजसेवियों, युवाओं और जागरूक नागरिकों से इस कार्यक्रम से जुड़ने और सामाजिक परिवर्तन की इस मुहिम का हिस्सा बनने की अपील की।



