19 जुलाई वीणा स्वर वादन से महकेगा गुलाब चक्कर संगीत योग आत्मिय शक्तियों का मूल स्वरूप

19 जुलाई वीणा स्वर वादन से महकेगा गुलाब चक्कर संगीत योग आत्मिय शक्तियों का मूल स्वरूप
रतलाम : धर्म नगरी रतलाम माँ कालिका माता समीप गुलाब चक्कर जहाँ प्रकृतिमय स्वच्छ सुंदर जगमग रोशनी से चकाचौंध संगीत योग से आमजन आनंद की अनुभूति कर पा रहें हैं। कलेक्टर श्री राजेश जी बाथम के प्रयासों से एक संयुक्त मंच के रूप में विकसित किया। जहाँ सांस्कृतिक योग अमृत की श्रृंखला अनवरत जारी है ।
19 जुलाई सांय 07:30 से 10 बजे तक वीणा म्यूजिकल ग्रुप का शानदार गीत संगीत कार्यकम किया जाएगा। ग्रुप मेंबर नित्येद्र एम आचार्य ने बताया कि संगीत एक थेरेपी है। जिससे व्यक्ति एक अलग दुनिया में खो जाता है योगगुरु विशाल कुमार वर्मा योग आत्मिय शक्तियों को जागृत कर अष्टांग चक्र के द्वार को खोलने में सहायक भूमिका निभाता हैं ग्रुप के मनोहर मीणा ने जनता से आव्हान किया है। संगीत कार्यक्रम में शामिल हो कर कलाकारों को सुनकर आनंद की अनुभूति लें।