विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण हेतु 24 जुलाई को वृत्त स्तर पर आयोजित होगा न्यायिक शिविर

विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण हेतु 24 जुलाई को वृत्त स्तर पर आयोजित होगा न्यायिक शिविर
मन्दसौर। म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड मंदसौर वृत्त द्वारा दिनांक 24 जुलाई 25 गुरुवार को वृत्त स्तर पर उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है।
म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड मंदसौर वृत्त के अधीक्षण यंत्री ने बताया कि म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के लिए गठित विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम, इन्दौर/उज्जैन द्वारा दिनांक 24 जुलाई 25 गुरुवार को मंदसौर मुख्यालय स्थित श्रम कल्याण केंद्र, चंबल कॉलोनी, मंदसौर में दोपहर 3 से 5 बजे तक न्यायिक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर में मंदसौर, मल्हारगढ़, गरोठ एवं सीतामऊ संभागों के विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा लिखित परिवादों की सुनवाई माननीय फोरम सदस्यों की उपस्थिति में की जाएगी। शिकायत पंजीयन हेतु आवेदन पत्र उपभोक्ताओं को कार्यालयों में निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं, शिकायतें दिनांक 24 जुलाई 25 को शिविर स्थल पर भी स्वीकार की जाएगी।
अतः संबंधित सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे अपनी लंबित शिकायतों का निराकरण इस अवसर पर प्राप्त करने हेतु समय पर उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाए।