समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 जुलाई 2025 गुरुवार

/////////////////////////
श्री चारभुजा नाथ मंदिर पंच माहेश्वरियान ट्रस्ट मंदसौर के मामले में पंजीयन लोक न्यास एवं अनुविभागीय अधिकारी मंदसौर का महत्वपूर्ण फैसला…
====
सीईओ जिला पंचायत ने जनपद पंचायत सीतामऊ का औचक निरीक्षण किया
11 कर्मचारीयों की अनुपस्थिति पर एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश
NRLM के खण्ड प्रबंधक श्री परिहार को BPM के प्रभार से हटाया
मंदसौर 16 जुलाई 25/ सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा जनपद पंचायत सीतामऊ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाखाओं का अवलोकन किया।निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत के कई शाखा प्रभारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए। जनपद पंचायत में ‘एक बगिया मां के नाम’ कार्यक्रम की समीक्षा बैठक भी आहूत की गई। जिसमें सहायक यंत्री, सहायक लेखाधिकारी एवं उपयंत्री अनुपस्थित पाए गए। जनपद के शाखा प्रभारियों में श्री धीरज सिंह, श्री विजय उमठ एवं श्री प्रमोद सोनी अनुपस्थित पाए गए तथा तकनीकी अमले में सहायक यंत्री श्री अमित जमरे, सहायक लेखाधिकारी श्री विपिन सोनी, उप यंत्रीगण श्री मुकेश सैनी, श्री सरफराज़ ख़ान, श्री फिरोज ख़ान, श्री भास्कर शाक्य, श्री मोहित कारपेंटर, श्री ओम प्रकाश सैनी, श्री ऋषभ बाफना अनुपस्थित पाए गए। सीईओ श्री जैन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीतामऊ एवं कार्यपालन यंत्री को संबंधितों का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण लेने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यालयीन अनुशासन, सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे और समय से जनता के काम करें, इस संबंध में सख्त निर्देश दिए गए। मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन में संतोष जनक प्रगति नहीं होने से विकास खण्ड प्रबंधक श्री कालूराम परिहार को BPM के प्रभार से हटाया गया।
============
जैविक उत्पादों के विक्रय हेतु बनाया जाएगा एक केंद्र, उपभोक्ताओं को एक ही प्लेटफार्म पर मिलेंगे सारे उत्पाद
जैविक खेती करने वाले किसान अपनी जानकारी कृषि विज्ञान केन्द्र या मोबाइल न. 9406514993 पर प्रेषित करें
जैविक एवं प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को मिलेगा अपनी उपज का उचित दाम
मंदसौर 16 जुलाई 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के विशेष प्रयासों से कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से जैविक एवं प्राकृतिक खेती से जुड़े उत्पाद उपभोक्ताओं को एक ही स्थान पर को मिले एवं जैविक एवं प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को अपनी फसलों का उचित दाम सही समय पर मिले इसके लिए एक विशेष प्रयास किया जा रहे हैं। जैविक एवं प्राकृतिक खेती के अंतर्गत गेहूं, चना, सरसों, तिल गाजर, फल, सब्जियां, हल्दी, इत्यादि अन्य सभी खाद्यान्न सामग्री को बेचने हेतु किसानो को एक प्लेटफार्म प्रदान किया जाएगा।
मंदसौर जिले के जो किसान भाई प्रमाणित जैविक एवं प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। वह अपना पुरा नाम, पता, कौन-कौन सी फसलें जैविक खेती कर रहे हैं, कि जानकारी मोबाईल नंबर 9406514993 पर मेसेज के माध्यम से साझा करें। या कृषि विज्ञान केंद्र मंदसौर में आकर भी दे सकते हैं। जैविक एवं प्राकृतिक खेती के संबंध में जानकारी एकत्रित करने का प्रमुख उद्देश्य है कि, जैविक एवं प्राकृतिक उत्पादों की बिक्री की उचित व्यवस्था करना तथा उपभोक्ताओं तक सीधे पहुंच बनाना है।
इससे किसानों को अपनी फसलों का उचित दाम भी मिलेगा। साथ ही फसलों के विक्रय में किसी प्रकार की असुविधा भी नहीं होगी। किसानों से उपभोक्ता भी संपर्क में रहेंगे।
जैविक एवं प्राकृतिक खेती करने वाले किसान अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9406514993 या कृषि विज्ञान केन्द्र सितामऊ फाटक मंदसौर पर संपर्क करें।
=============
मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु स्कूल के छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई
मंदसौर 16 जुलाई 25/ जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलावद में डेंगू निरोधक माह जुलाई 2025 की स्कूल गतिविधि आयोजित की गई। जिसमें प्रभारी प्राचार्य श्रीमती प्रीती गौड़ एवं श्री मलेरिया इंस्पेक्टर एम एल गौड़ ब्लॉक के द्वारा छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया के बचाव एवं रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर वंदन जैन एवं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के द्वारा डेंगू एवं मलेरिया के बचाव के बारे बच्चों को जानाकरी दी गई। छात्र-छात्राओं की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं छात्र-छात्राओं को गिफ्ट स्वरूप बोटल, बाल पेन प्रदान किया गया।
श्री एम एल गौड़ मलेरिया इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया कि माह जुलाई 2025 डेंगू माह के रूप में मनाया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य डेंगू रोग वाहक मच्छरों की उत्पत्ति पर रोक लगाना है और मच्छर को वयस्क होने से पहले लार्वा अवस्था में ही नष्ट करना है प्रति सप्ताह सूखा दिवस मनाएं समस्त जल पात्र- कूलर/ टायर /गमलेदन /मटके/ इत्यादि का पानी खाली करें एवं उन्हें साफ करके सुखाये। उपस्थित छात्र- छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया से बचाव हेतु जागरूक किया गया।
============
नई एपीटी एप्लिकेशन के अपग्रेडेशन तहत 21 जुलाई को डाकघर की सेवाएं रहेंगी बंद
डाकघर के ग्राहक डाकघर संबंधी कार्य 21 जुलाई से पूर्व में ही कर लें
मंदसौर 16 जुलाई 25/ अधीक्षक डाकघर द्वारा बताया गया कि डाकघर विभाग द्वारा एपीटी एप्लिकेशन उन्नत प्रणाली को मंदसौर एवं नीमच जिले के सभी डाकघरों में 22 जुलाई 2025 से लागू किया जाएगा। इस उन्नत डिजिटल प्लेटफॉर्म के निर्बाध और सुरक्षित संचालन को बनाए रखने के लिए 21 जुलाई 2025 को नियोजित अवकाश (डाउनटाइम) निर्धारित किया गया है। 21 जुलाई 2025 को डाकघरों में कोई सार्वजनिक लेन-देन नहीं किया जाएगा। डाकघर के ग्राहक असुविधा से बचने के लिए अपने डाकघर संबंधी कार्य 21 जुलाई 2025 से पूर्व में ही कर लें। यह अस्थायी सेवा निलंबन डेटा माइग्रेशन, सिस्टम सत्यापन और कॉन्फ़िगरेशन प्रक्रियाओं को आसान बनाने के लिए आवश्यक है, ताकि नई प्रणाली को सुचारू और प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।
===============
विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर 24 जुलाई को चंबल कॉलोनी में होगा
मंदसौर 16 जुलाई 25/ म. प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड मंदसौर अधीक्षण यंत्री द्वारा बताया गया कि म. प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के लिए गठित विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम द्वारा न्यायिक शिविर 24 जुलाई 2025 को दोपहर 3:00 बजे से 5: बजे तक श्रम कल्याण केन्द्र, चंबल कॉलोनी में आयोजित होगा। शिविर में मंदसौर, मल्हारगढ, गरोठ एवं सीतामऊ संभागों के विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा लिखित परिवादों की सुनवाई फोरम सदस्यों की उपस्थिति में की जाएगी।
उपभोक्ताओं के लिए शिकायत पंजीयन हेतु आवेदन पत्र कार्यालयों में निःशुल्क उपलब्ध हैं। शिकायतें 24 जुलाई 2025 को शिविर स्थल पर भी स्वीकार की जाएगी। संबंधित सभी उपभोक्ता अपनी लंबति शिकायतों का निराकरण प्राप्त करने हेतु समय पर उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाए। अधिक जानकारी के लिए म. प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कार्यालय पर संपर्क करें।
===================
जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 23 जुलाई को होगी
मंदसौर 16 जुलाई 25/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत मंदसौर की सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में 23 जुलाई 2025 को समय दोपहर 1:00 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित होगी।
=========
प्रदेश के 183 नगरीय निकायों में 218 पिंक टॉयलेट
स्वच्छ भारत मिशन में 100 करोड़ रूपये निवेश की योजना
मंदसौर 16 जुलाई 25/ प्रदेश में नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं को सार्वजनिक शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मिशन पिंक टॉयलेट प्रारंभ किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 183 नगरीय निकायों में 218 पिंक शौचालय संचालित हो रहे हैं। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने इस मिशन में 100 करोड़ रूपये के निवेश की कार्ययोजना तैयार की है। मिशन के माध्यम से प्रदेश के सभी निकायों में मिशन पिंक टॉयलेट तैयार किये जायेंगे।
==============
“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान का शुभारंभ
नशा केवल स्वास्थ्य नहीं सामाजिक ताने-बाने को भी करता है छिन्न-भिन्न : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
डीजीपी श्री मकवाना ने मुख्यमंत्री के संदेश एवं अभियान के पोस्टर का किया विमोचन
30 जुलाई तक चलेगा राज्य स्तरीय अभियान
प्रदेशवासियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करेगी मध्यप्रदेश पुलिस
मंदसौर 16 जुलाई 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि नशा एक सामाजिक बुराई है। जो युवाओं, परिवार और समाज की जड़ों को खोखला बना रही है। नशे की जद में आकर कई परिवार उजड़ जाते हैं। नशा नाश की जड़ है, जो न केवल स्वास्थ्य को खत्म करता है बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी छिन्न-भिन्न करता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में मंगलवार से 30 जुलाई तक प्रारंभ हुए नशामुक्ति अभियान – “नशे से दूरी है जरूरी” के शुभारंभ अवसर पर वीडियो संदेश के माध्यम से यह विचार व्यक्त किए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह अत्यंत दु:खद है कि युवाओं के बीच नशे का चलन तेजी से बढ़ रहा है। युवा देश का भविष्य हैं, उन्हें इस दलदल से बचाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह संकल्पित है। “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान चलाने का उद्देश्य न केवल नशे को रोकना है बल्कि समाज में नई चेतना जागृत करना भी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से म.प्र. पुलिस द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने का आहवान किया है।
डीजीपी ने किया अभियान का शुभारंभ
पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना ने पुलिस मुख्यालय, भोपाल में मंगलवार को वृहद नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियान ‘’नशे से दूरी-है जरूरी’’ का शुभारंभ किया। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के वीडियो संदेश तथा अभियान के पोस्टर का विमोचन भी किया। विशेष पुलिस महानिदेशक सी.आई.डी. श्री पवन श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स श्री के.पी. वेंकटेश्वर, पुलिस महानिरीक्षक ए.एन.ओ. डॉ. आशीष, पी.एस.ओ.टू. डीजीपी श्री विनीत कपूर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्री संजीव कुमार कंचन एवं एसओ टू डीजीपी श्री मलय जैन उपस्थित थे।
डीजीपी श्री मकवाना ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की प्रेरणा से समाज में नशे की प्रवृत्ति की प्रभावी रोकथाम के लिए यह जनजागरूकता अभियान ‘’नशे से दूरी-है जरूरी’’ मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन युवाओं को खोखला कर उनके परिवारों को भी बर्बाद कर रहा है। देश एवं प्रदेश के शीर्षस्थ राजनैतिक नेतृत्व भी इस विकराल समस्या से चितिंत एवं इसके निदान के लिये प्रयासरत है।
समाज की ये नैतिक जिम्मेदारी है कि नशे के दुष्प्रभावों से विशेषकर किशोर बच्चों और युवाओं को अवगत कराएँ और नशे से दूर रखें। उन्होंने कहा कि ‘’हमारा है यही संदेश- नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश’’।
अभियान में उच्च शिक्षा, ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय, खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगरीय विकास एवं आवास और स्कूल शिक्षा विभागों सहित एनजीओ और धार्मिक संस्थान की सक्रिय सहभागिता रहेगी।
हर दिन होंगी जागरूकता की गतिविधियां
अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश में प्रतिदिन विभिन्न जन-जागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी जिनमें स्थानीय रेडियो और एफएम चैनलों के माध्यम से प्रसारण, सार्वजनिक स्थलों पर बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स का प्रदर्शन और पंपलेट का वितरण शामिल है। प्रिंट मीडिया, बस अड्डों और प्रमुख चौराहों पर डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से वीडियो प्रचार किया जाएगा। सफाई वाहनों पर लगे पीए सिस्टम से नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी जाएगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर हैशटैग #नशे_से_दूरी_है_जरूरी, #Say No To Drugs, #NashamuktMP के माध्यम से व्यापक संदेश भी प्रसारित किए जाएंगे।
अभियान के दौरान प्रत्येक आयोजन स्थल पर नशामुक्ति से संबंधित ‘सेल्फी पॉइंट’ बनाए जाएंगे जिससे आमजन की भागीदारी को और प्रोत्साहन मिल सके। नारकोटिक्स से संबंधित शिकायतों और परामर्श के लिए हेल्पलाइन नंबर 1933 एवं 14446 और वेबसाइट https://ncbmanas.gov.in का व्यापक प्रचार किया जाएगा। अभियान में प्रचार सामग्री जैसे कैप्स, रिस्ट बैंड्स, बैजेस, पोस्टर और बैनर भी वितरित किए जाएंगे।
प्रदेश के सभी स्कूलों और कॉलेजों के छात्रावासों में ‘छात्रावास नशामुक्ति समितियों’ का गठन किया जाएगा। अभियान में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था, अखिल भारतीय गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग, हार्टफुलनेस जैसे सामाजिक व धार्मिक संगठनों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की गई है। सामाजिक न्याय एवं एमएसएमई विभाग द्वारा प्रशिक्षित “मास्टर वॉलंटियर्स” नागरिकों व छात्रों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित करेंगे। “कला पथक दल” द्वारा नुक्कड़ नाटक, गीत, संगीत के माध्यम से भी जनजागरूकता फैलाई जाएगी।
अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं जैसे Alcoholics Anonymous और Narcotics Anonymous भी इस अभियान में अपना योगदान देंगी। शिक्षा विभाग द्वारा संचालित “युवा संगम” के अंतर्गत “प्रहरी क्लब”/ “ओजस क्लब” और “उमंग मॉड्यूल” के माध्यम से छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित “Manhit App” के माध्यम से नशा पीड़ित व्यक्तियों को चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। मेडिकल और टेक्नीकल कॉलेजों सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सहयोग से पोस्टर, शॉर्ट मूवी और जागरूकता संदेश साझा किए जाएंगे।
================
रोटरी क्लब द्वारा स्व. गणपतलाल सोनी परिवार के सौजन्य से फिजियोथैरेपी सेंटर को फ्रिज भेंटरोटरी क्लब मंदसौर व सोनी परिवार का सेवा भाव सराहनीय
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष रोटे सुशील मल्होत्रा व मंडल की प्रथम महिला रूबी मल्होत्रा थी। सुनील मल्होत्रा ने कहा कि यह केवल एक उपकरण भेंट करने का अवसर ही नहीं है अपितु परिवार द्वारा दी गई सच्ची श्रद्धांजलि का प्रतीक भी है। फिजियोथेरेपी सेंटर पर आने वाले मरीजों की सेवा हेतु यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।
सेंटर पर पदस्थ फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. लोकेन्द्र चौधरी ने बताया कि सेंटर पर कोल्ड थेरेपी के लिए उपयुक्त संसाधन की कुछ कमी थी, जिससे उपचार में कठिनाई का सामना करना पड़ता था अब फ्रिज की सहायता से कंधों व अन्य जोड़ों की थेरेपी में आवश्यक शीत उपचार आसानी से हो सकेगा, जिससे मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर पूज्य परिवार की मातुश्री जस्सूबाई सोनी, मीनू सोनी एवं सहायक मंडलाध्यक्ष रोटे संजय गोठी भी मंचासीन थे। सहायक मंडलाध्यक्ष श्री गोठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोटरी सदैव जरूरतमंदों के बीच सेवा हेतु तत्पर रहता है और इसी सेवा भाव के साथ रोटरी क्लब मंदसौर अपनी स्वर्ण जयंती की ओर अग्रसर है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में रोटरी प्रार्थना का वाचन रोटेरियन प्रवीण उकावत ने किया एवं संचालन रोटे कनक पंचोली ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कीमती, डॉ. कमलेश कुमावत, शरद गांधी, सुधीर लोढ़ा, सुरेन्द्र जैन, (योगगुरु), संजय जैन, अजय नागौरी, रोहित छाबड़ा, विवेक जैन, संजय जैन, मनीष जैन, प्रदीप श्रीवास्तव, शैलेन्द्र भंडारी, सहित अनेक रोटरी सदस्य उपस्थित थे।
==========
लायंस क्लब डायनेमिक ने देवडूंगरी माताजी परिसर में आयुर्वेदिक व फलदार 300 पौधे रोपे
मन्दसौर। “आओ खुशियां बांटें” पहल के अंतर्गत आज लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक ने देवडूंगरी माताजी मंदिर के वन परिसर में पर्यावरण संरक्षण हेतु एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। यहां विभिन्न आयुर्वेदिक और फलदार वृक्षों की 300 पौधों की रोपाई की गई। साथ ही पौधों के संरक्षण और पानी की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए माली एवं तैनात कार्यकर्ताओं को जवाबदेही दी गई। सभी को क्लब द्वारा स्वल्पाहार भी कराया गया।
अध्यक्ष उषा चौधरी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए यह पहल अत्यंत आवश्यक है। अभियान का मकसद सिर्फ पौधे लगाना नहीं, बल्कि उन्हें जीवित रखना और हरित भविष्य की नींव रखना भी है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि इस कार्य में सहयोग करें और पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी साझा करें।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष उषा चौधरी, सचिव सीमा धनोतिया, कोषाध्यक्ष नीता सोलंकी के नेतृत्व में पुष्पा चेलावत, चित्रा मंडलोई, सुमित्रा चौधरी, नीलम जैसवानी, प्रीति नारंग, सीमा जैन, हेमा लोढ़ा, मनीषा सोनी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। आभार सचिव सीमा धनोतिया ने माना।
============
आत्मकल्याण भौतिक वस्तुओं से नहीं महापुरूषों के बताये मार्ग पर चलकर होगा- श्री अमितगुणाश्रीजी म.सा.
आदिनाथ जैन मंदिर में अमृत प्रवचन सुनने धर्मालुजनों की उमड़ रही भीड़
मन्दसौर। आदिनाथ जैन मंदिर (दादावाड़ी) नयापुरा रोड़, मंदसौर पर साध्वी श्री अमितगुणाश्रीजी म.सा. एवं साध्वी श्री श्रेयंनदिता श्रीजी म.सा. का चार्तुमास चल रहा है। यहां प्रतिदिन प्रातः 9.15 से 10.15 बजे तक आयोजित धर्मसभा में साध्वीगण द्वारा प्रवचन दिये जा रहे है। साध्वीगण के अमृत वचनों को श्रवण करने प्रतिदिन बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित हो रहे है।
बुधवार को धर्मसभा में साध्वी श्री अमितगुणाश्रीजी म.सा. ने जिन धर्म की देशना देते हुए अरिहंत प्रभु परमात्मा एवं ज्ञानी भगवंतो ने धर्म की व्याख्या धर्म का स्वरूप धर्म का परिचय देते हुए कहा की ज्ञानी भगवतों ने हम पर अनंत उपकार किये है, धर्मप्रवृत्ति में हमारे आत्मा को हमारे जीवन को समर्पित कर, आत्मा के कल्याण का मार्ग बताया है। आपने कहा कि संसार की भौतिक वस्तुए हमारा आत्मा का कल्याण नहीं कर सकती है। आत्मा के कल्याण के लिए महापुरुषों की जिनवाणी के श्रवण करना पड़ेगी तथा महापुरुषों के बताये मार्ग पर चलना पड़ेगा। जीक्न उसी का पूर्ण है जिसकी आत्मा राग, द्वेश, कषायो से मुक्त हो गई हो। जिस मनुष्य का जीवन सांसारिक राग, द्वेष, मोह, माया में उलझा हुआ है वह जब इनसे मुक्त हो जाएगा तभी आत्मा पूर्ण होकर मुक्त हो पाएगी। इसके लिए वीतरागी परमात्मा को हृदय में स्थापित करना होगा। आपने मोक्ष मार्ग का पथ बताते हुए कहा कि संसार की भौतिक वस्तुओं का त्याग करना होगा तभी हमें मुक्ति और मोक्ष का मार्ग मिलेगा।
श्री श्रेयनंदिता श्रीजी म.सा ने कहा की व्यवहारिक शिक्षा के साथ आध्यात्मिक धर्म की शिक्षा भी जरुरी है । व्यवहारिक शिक्षा से भौतिक सुख सुविधा तो मिल सकती है लेकिन आत्म शांति नहीं । आत्म शांति के लिए धर्म की आध्यात्मिक की शिक्षा होना जरुरी है। व्यवहारिक शिक्षा जीवन का निर्वाह करती है और धर्म की आध्यात्मिक की शिक्षा आत्मा और जीवन का निर्माण करती है।
इस दौरान बियासने का लाभ सुजानमल अरविन्द आशीष सुशील बोथरा परिवार ने लिया।संचालन श्री खरतरगच्छ श्रीसंघ अध्यक्ष कमल कोठारी ने किया। इस अवसर पर बलवंतसिंह कोठारी, अरविन्द बोथरा डॉ. अनिल बरडिया, अभय चोरडिया, यशवंत पोखरना, सुरेंद्र डोसी, पुनमचंद भंडारी, दिलीप लोढ़ा, राजेश बोहरा, ईश्वर भावनानी, अशोक मारु, सुनील बाफना, कुशल डोसी, कुशल लोढ़ा सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला व पुरूष उपस्थित रहे।
=============