बच्चों ने किया नपा अध्यक्ष का स्वागत, और बोले ” थैंक यू कविता मैंम “

मिडील स्कूल रोड से आशीर्वाद रिजॉर्ट तक बनेगा सीसी रोड
शामगढ़।नपा अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव के द्वारा मिडिल स्कूल रोड से आशीर्वाद रिजॉर्ट तक सीसी रोड की घोषणा के बाद जल्द ही वर्क आर्डर जारी होने वाले हैं। इसी को लेकर आज पब्लिक स्कूल के बच्चों एवं स्टाफ ने नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी का गर्म जोशी के साथ स्वागत अभिनंदन किया।
पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संध्या देवी जायसवाल वार्ड 6 की पार्षद एवं पब्लिक स्कूल की संचालक श्रीमती सुनैयना कमलेश जायसवाल व स्कूल के स्टाफ ने नपा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया उन्हें फूल माला पहनाकर धन्यवाद दिया स्कूल के बच्चों ने भी नपा अध्यक्ष को थैंक यू बोलकर अभिनंदन किया।ज्ञात हो कि लंबे समय से मिडिल स्कूल रोड नहीं बना हुआ था बारिश में कीचड़ हो जाता था स्कूल के बच्चों एवं वार्ड वासियों को आने-जाने में भारी परेशानी होती थी नपा अध्यक्ष ने मिडिल स्कूल रोड को सीसी रोड बनाने की अनुमति प्रदान की।
इस अवसर पर श्रीमती यादव ने अपने संबोधन में घोषणा करते हुए कहा कि पूर्व में नगर परिषद के द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को मिठाई वितरित की जाती थी वह इस वर्ष से पुनः शुरू की जाएगी।इस अवसर पर सीएमओ सुरेश कुमार यादव वार्ड 8 पार्षद सिद्धार्थ जोशी जलकल सभापति बंटी अश्क पार्षद सिंटू धमोनिया पार्षद विनोद बाई गोपाल पटेल पार्षद पंकज LG पूर्व पार्षद कमलेश जायसवाल पूर्व पार्षद गोपाल जोशी मुकेश यादव ममता यादव व अन्य कई कार्यकर्ता नगर वासी उपस्थित रहे।
=============